विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की जिला बैठक राजपूत भवन में संपन्न हुई।

RAKESH SONI

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की जिला बैठक राजपूत भवन में संपन्न हुई।

 

 

सारणी। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला मुलताई की जिला बैठक सारणी प्रखंड के राजपूत भवन पाथाखेड़ा में दोपहर 2 बजे हुई जिसमे मुख्य रूप से प्रांत गौ रक्षा प्रमुख विभाग संयोजक मुलताई जिले के पालक श्री कृष्णकांत गावंडे का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ जिसमें जिला संयोजक वतन मिश्रा जिला सह मंत्री लक्ष्मीकांत पांडे प्रखंड अध्यक्ष मधु जगदेव प्रखंड संयोजक लल्लन यादव की उपस्थिति रही श्री कृष्ण कांत गावंडे ने बताया कि प्रांत द्वारा निश्चित कार्यक्रमों में छात्र अधिवेशन का एक महत्वपुड कार्यक्रम होने जा रहा है जिसमें प्रत्येक स्कूल कॉलेजों में छात्रों की टोली बनाई जाएगी एवं प्रत्येक स्कूल कॉलेजों में भारत माता की आरती के साथ धार्मिक कार्यो की स्कूलो एवं कॉलेजों में चर्चाएं होंगी एवं विश्व हिंदू परिषद की धर्मनगर रक्षा निधि का कार्यक्रम 14 नवंबर से 30 नवंबर तक लगातार चलाया जाएगा धर्म रक्षा निधि वर्ष में एक बार किया जाने वाला धन संग्रह होता है जो की विश्व हिंदू परिषद धार्मिक कार्यों में इन धर्म रक्षा निधि को लगाता है मुख्य रूप से उपस्थिति रही पारस आठनेर नगर मंत्री, निशांत भंडारे नगर संयोजक ,विककी ठाकुर,संकर उज्जैनवार ,अजय सोनी, गोपाल देवनाथ,पप्पू बोरह,आमला से राजेश यादव,अंकित पाल आदि।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!