विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने बांग्लादेश में हुए हिंदुओं की हत्या को लेकर एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान को सौप ज्ञापन जताया विरोध।

RAKESH SONI

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने बांग्लादेश में हुए हिंदुओं की हत्या को लेकर एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान को सौप ज्ञापन जताया विरोध।
     

सारनी। बांग्लादेश में हिंदुओं पर बार्बर अत्याचारों को रोक उन्हें सुरक्षा, न्याय व मुआवजा दिलाने  हेतु।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला मुलताई के जिला संयोजक वतन मिश्रा के नेतृत्व में प्रखंड संयोजक लल्लन यादव नगर मंत्री पारस आटनेरे प्रखंड सह संयोजक अरविंद ठाकुर एवं कार्यकर्ताओं ने दोपहर सारणी थाने में ज्ञापन सौंपा। प्रखंड संयोजक लल्लन यादव ने बताया कि हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान, अफगानिस्तान व बंग्लादेश में वहाँ बचे अल्पसंख्यक हिन्दू-सिखों के विरुद्ध जघन्य अत्याचारों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। गत एक सप्ताह में बंग्लादेश में तो हद ही हो गई। वहाँ ना हिंदूओं की जान बचाई जा सकी ना उनकी बहिन बेटियों की इज्जत, ना माँ दुर्गा पूजा के मंडप बचे और ना ही हिन्दू मंदिर। मंदिरों में जबरन घुसकर भगवान की मूर्तियों को खंडित करना, उनको बड़ी ही बेरहमी से तोड़ना, छोटी-छोटी बच्चियों से बलात्कार, हत्या, लूटपाट, आगजनी जैसा कोई भी कुकृत्य इस्लामिक जिहादियों ने नहीं छोड़ा। जब से अफगानिस्तान पर बार्बर तालिबान का शासन हुआ है अन्य पड़ोसी देशों में भी जिहादी आतंकियों के आक्रमण लगातार बढ़े हैं।      
अकेले दुर्गापूजा के दौरान बांग्लादेश के 22 से ज्यादा जिलों में हिंसा की घटनाएं घट चुकी हैं। हिंदुओं के 150 से ज्यादा दुर्गा पूजा पंडाल अपवित्र कर तहस-नहस कर दिए गए। चाहे नोआखली का  इस्कॉन मंदिर हो या ढाका का ढाकेश्वरी मंदिर, बंदरबन का लामा हरी मंदिर हो या चाँदपुर का श्रीराम कृष्ण मिशन आश्रम, चौमुहानी का रामठाकुर आश्रम हो या चौक बाजार का करुणामई काली मंदिर, और या फिर कुउरीग्राम के सात अन्य मंदिर। ये सूची बड़ी लंबी है। कितने ही घरों, दुकानों व धर्मस्थलों में हिंसा आगजनी व लूटपाट का नंगा नाच हुआ, कुछ कहा नहीं जा सकता। १०-१२ हिन्दू अपनी जान गंवा चुके। देवी-देवताओं की मूर्तियां तोड़ दीं। हिंदुओं को मारा-पीटा गया। माताओं बहनों की इज्जत के साथ खिलवाड़ हो रहा है। इतना सब होने के पश्चात भी बांग्लादेश की सरकार आँख बंद करके बैठी है। 
मान्यवर इन वीभत्स काण्डों को देखकर हिन्दुओं का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। विश्व हिन्दू परिषद बांग्लादेश सरकार से मांग करती है कि हिन्दुओं पर हो रहे आक्रमणों तथा अत्याचारों को रोकने हेतु कड़े कदम उठाए तथा भारत सरकार से निवेदन करती है वह बांग्लादेश से इन घटनाओं को रोकने हेतु दबाब बनाए।
हमारा आपसे निवेदन है कि मामले में हस्तक्षेप कर बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाएं जिससे कि वहाँ :
१) पीड़ित अल्पसंख्यक हिंदुओं को न्याय व सुरक्षा मिले
२) जान-माल के नुकसान हेतु उचित मुआवजा मिले।
३)आक्रमणकारीयों को चुन-चुन कर गिरफ्तार कर कठोरतम सजा दिलाई जाए।
४)इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति पर पूर्ण-विराम हेतु समुचित कदम उठाए जाएं।
५)वहाँ शेष बचे हिंदुओं के मानवाधिकारों की रक्षा व जीवन जीने के अधिकार मिलें।
ज्ञापन सौंपने वालों में जिला सहसंयोजक लक्ष्मी कांत पांडे चंचल माधनकर ,प्रवीण साहू, चेतन बरैया, आकाश गुजरे, सुजल विश्वकर्मा, अरविंद ठाकुर, भानु राकासिया, तरुण धुर्वे ,महेंद्र सिंह जय सिंदूर बाबू चौहान मोहन साहू साबित निवारे नीलेश अहाके विशाल रोटियां आदित्य पांडेय शिवम् साहू आदि उपस्थित रहे l

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!