विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने दी माता रानी को विदाई।

RAKESH SONI

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने दी माता रानी को विदाई।

 

सारणी। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा चंडी माता दरबार हॉस्पिटल कॉलोनी में विराजी माता महारानी की रविवार को हुई विदाई। मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला सा मंत्री लक्ष्मीकांत पांडे प्रखंड संयोजक मधु जगदेव जी शेखर चंद्रशेखर विश्वकर्मा प्रखंड मठ मंदिर प्रमुख की उपस्थिति में मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी और सभी कार्यकर्ताओं द्वारा माता महारानी का विधि विधान से पूजन कर अंतिम विदाई दी गई।

 

 

जिसमें उपस्थित शक्ति बेले संजय धड़से, विक्की ठाकुर,मोनू कांटे गोलू विश्वकर्मा रितिक विश्वकर्मा अजय सोनी मधु जगदेव विक्की ठाकुर राहुल डेरिया महेश ठाकुर आकाश गुर्जर शंकर उज्जैन वार सुमित कुमरे संजय,प्रणब दास चेतन दास चेतन दास दास प्रफुल्ल विश्वकर्मा जय घाटे विजय विसन्दरे पिंटू मंडल, सोनू की उपस्थिति रही

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!