विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने आतंकवाद का पुतला फूंका।
सारणी। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला मुलताई के तत्वधान में सारणी कॉलेज गेट चौराहे पर बजरंग दल ने पुतला फूंक आक्रोश जताया। मुख्य रूप से बजरंग दल के विभाग संयोजक मुलताई जिले के पालक श्री कृष्णकांत गावंडे जिला संयोजक वतन मिश्रा जिला सह मंत्री लक्ष्मी कांत पांडे की उपस्थिति रही प्रखंड संयोजक लल्लन यादव प्रखंड अध्यक्ष मधु जगदेव पाथाखेड़ा नगर मंत्री पारस आठनेर नगर संयोजक निशांत भंडारे ने बताया कि कश्मीर में एक बार फिर से 1990 के दशक जैसा चुन-चुन कर हिंदुओं की हत्याएं की जा रहे हैं यह सब सीमा पार से पाकिस्तान प्रेरित आतंकवादियों द्वारा किया जा रहा है जम्मू कश्मीर में धारा 370 और 35A के हटने के बाद अब अफगानिस्तान में तालिबान शासन के कारण आतंकवादी घटनाओं में एकाएक वृद्धि हुई है बजरंग दल कश्मीर के हिंदू समाज के साथ पूरी शक्ति के साथ लगातार खड़ा है हिंदुओं के हमले के विरोध में बजरंग दल ने पूरे मध्य भारत प्रांत में सभी प्रखंडों में पुतला फूंक आक्रोश जताया मुख्य रूप से जिसमें – अजय सोनी ,आकाश गुजरे, राहुल डेहरिया, शंकर, गोलू, विकी विश्वकर्मा, विक्की ठाकुर, शक्ति बेले ,मनजीत सिंह, राहुल डहरिया, राज आनंद महाराज जी, अभिषेक सिंह आशीष वामन कर चंचल मसत्कार, अभी बारस्कर, अरविंद ठाकुर, प्रदीप साहू ,उपस्तिथ रहे ।