विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने दी श्रद्धांजलिl

RAKESH SONI

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने दी श्रद्धांजलिl

सारनी। बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद द्वारा पाथाखेड़ा के शहीद स्मारक पर साईं 7:00 बजे कुरौना योद्धा शहीद को भावभीनी विनम्र श्रद्धांजलि दी गई
शहीद श्री सोनी को विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए बजरंग दल जिला संयोजक cheten Gupta और शोभापुर नगर के पूर्व संयोजक वतन मिश्रा ने कहा शहीद सोनी जी की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता हमारी सुरक्षा करते हुए उन्होंने अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया काल में कोरोना से युद्ध करते हुए हमारे पाथाखेड़ा चौकी में पदस्थ स्वर्गीय श्री भाव राव सोनी कोरोना से संक्रमित हो गए कोरोना काल में नगर की सुरक्षा में सदैव मुस्तैद रहे नगर हित में कार्य करते हुए वह संक्रमित हुए और इस संक्रमण मैं उन्होंने अंतिम सांस ली
शहीद श्री सोनी को श्रद्धांजलि देते हुए चौकी चौकी प्रभारी राकेश सरेआम और एएसआई बिल्लो रे की आंखें भी नम हो गई और उन्होंने कहा इस शहादत को पुलिस विभाग कभी भुला नहीं पाएगा इस अवसर पर बजरंग दल के साथ पुलिस विभाग के अन्य लोग भी उपस्थित रहे एवं श्रद्धांजलि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दी गईl

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!