विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने किया साप्ताहिक सत्संग एवं मनाई शिवाजी जयंती

सारनी:-विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने साप्ताहिक सत्संग का कार्यक्रम सारणी के वार्ड क्रमांक 4
मैं स्थित मां नवदुर्गा प्रांगण में धूमधाम से मनाया एवं साथ ही छत्रपति शिवाजी जन्म उत्सव का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ
जिसमें बजरंगियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सर्वप्रथम विभाग संगठन मंत्री महेश जी कर्ण जी ने श्री राम जी के चरणों में माला अर्पण कि तत्पश्चात शिवाजी महाराज के छायाचित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर विजय महा मंत्र एवं ओम के उच्चारण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई
विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष श्री सुनील भारद्वाज ने छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हमें वीर शिवाजी के जैसा बनने का प्रयास करना है।ताकि हम भारत देश को पुनः परम वैभव पर पहुंचा सकें बैठक में प्रखंड संयोजक लल्लन यादव ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे संगठन के तीन रक्षा मंत्र हैं सेवा सुरक्षा और संस्कार हमें उन्हीं के अनुरूप संगठन में रहकर कार्य करना है
तत्पश्चात वार्ड क्रमांक 4 के प्रमुख नकुल बारस्कर एवं विश्व हिंदू परिषद के सदस्य एवं सच्चा दरबार मंच के संचालक दिलीप बारस्कर ने हनुमान चालीसा भजन एवं देश भक्ति गीत की बहुत सुंदर प्रस्तुति प्रेषित की।
इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला संयोजक वतन मिश्रा, प्रखंड अध्यक्ष राकेश वस्त्राने ,प्रखंड मंत्री विजय पडलक, भगवाधारी नेता बिट्टू यादव, प्रखंड पदाधिकारी स्वामी राजनंद जी महाराज नगर अध्यक्षअमर सिंह, नगर संयोजक महेंद्र सिह पचोरी नगर मंत्री बाबू सिंह चौहान, मोहन साहू, पवन बीसेंद्र ,राहुल पटेल अतुल मालवी, मुकेश यादव गोपाल मालवी, अजय घोटे नीलेश माकड़े, लक्ष्मण नवीन सोनी, भुवनेश्वर हुपेद्र वंश आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे