विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने समर्पित किया बाबा मठारदेव शिखर मंदिर पर भगवा ध्वज।

RAKESH SONI

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने समर्पित किया बाबा मठारदेव शिखर मंदिर पर भगवा ध्वज।

सारणी। प्रतिवर्ष की तरह मकर संक्रांति के पावन पर्व पर बाबा मठारदेव के शिखर मंदिर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भगवा ध्वज बाबा को समर्पित करते आया है।विश्वहिंदू परिसद के जिला सह मंन्त्री लक्ष्मी कांत पांडे जिला मुलताई ने बताया कि सारणी शहर की सुख समृद्धि के लिए प्रतिवर्ष बजरंग दल बाबा की ओम आकृति पर भगवा ध्वज समर्पित करता है।

नगर अध्यक्ष पाथाखेड़ा क्षेत्र निशांत भंडारे के नेतृत्व में पाथाखेड़ा राजपूत भवन से रैली के रूप में बजरंगी बाबा के शिखर मंदिर पर पहुंचे। जिसमें कि नगर मंत्री पारस आटनेरे मनजीत सिंह ठाकुर नगर गौरक्षा प्रमुख अजय पाटेकर पंकज खाडे चेतन दास किशन मोहित खरे प्रीतम बेले बेला रितिक विश्वकर्मा मनजीत सिंह सोनू काटे अनिकेत रॉय अविनाश दारू दे वीरेंद्र कुमार अनूप मंडल दिलीप वर्मा मनोज सोनी प्रदीप साहू संजय धारसे चेतन डांगे सागर पवार सोनू का कोरिया दयाराम पवन आदि उपस्थित रहे

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!