विश्व हिंदू परिषद ने दी ग्राम सलैया में शहीदों को श्रद्धांजलि।
सारणी। सलैया ग्राम के बस स्टॉप पर बजरंग दल के मुलताई जिले के प्रखंड सारणी के बगडोना के नगर अध्यक्ष मोहन यादव द्वारा मुंबई ताज अटैक 26/11 में शहीद हुए 22 सुरक्षाकर्मी व 166 बेगुनाह लोग जो शहीद हुए उन्हें आज गांव के युवाओं द्वारा उन शहीद वीरों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिसमें गांव के समस्त युवा उपस्थित हुए। जिनमें रोहित यादव ,राजकुमार महोबे ,कमोद यादव, सेवक यादव, दीपक साहू ,संदीप वर्मा, अल्केश यादव, राजेश सराठे,अमन वर्मा ,मोहन यादव ,नितिन सराठे, राजू सराठे ,शिव वर्मा ,मनोज यादव आशीष यादव, कमलेश यादव, शिवहरी बंदिया, कमल नगदे,
पुनित साहू एवं समस्त ग्राम के युवा शामिल हुए।
Advertisements
Advertisements