विश्व हिंदू परिषद धर्म रक्षा निधि का समापन बगडोना में हुआ।
सारणी। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मुलताई जिले के सह मंन्त्री लक्ष्मी कांत पांडे ने बताया कि निमित्त विश्व हिंदू परिषद का धर्म रक्षा निधि अभियान 15 दिनों से चल रहा था जिस का समापन आज शाम 8:00 बजे कॉलेज गेट बगडोना में किया गया। लक्ष्मी कांत पांडे ने बताया कि धर्म रक्षा निधि के समापन पर मुलताई जिले के जिला संयोजक श्री वतन मिश्रा जी का आगमन बगडोना में हुआ उन्होंने स्वयं बगडोना और शोभापुर क्षेत्र में धर्म रक्षा निधि की वतन मिश्रा जी ने बताया कि धर्म रक्षा निधि विश्व के हिंदुओं के नैतिक एवं आध्यात्मिक जीवन मूल्यों को सुरक्षा प्रदान करने एवं उनका विकास और विस्तार करने के लिए होती है। धर्म रक्षा निधि से धर्मांतरण, लव जिहाद, समाज में समरसता का भाव, धर्म यात्रा एवं मठ मंदिरों की सुरक्षा प्रदान होती है इसी कारण वर्ष में एक बार विश्व हिंदू परिषद हिंदू समाज से धर्म रक्षा निधि लेता है। धर्म रक्षा निधि के समापन पर उपस्थित प्रखंड अध्यक्ष मधु जगदेव, नगर संयोजक पाथाखेड़ा क्षेत्र निशांत भंडारे, नगर मंत्री पारस आटनेरे, बगडोना क्षेत्र नगर अध्यक्ष मोहन यादव, नगर गौरक्षा प्रमुख मनजीत सिंह ,आकाश गुजरे, घनश्याम निवारे, सौरभ साहू ,जय सिंदूर ,युवराज पवार, संतोष कहार ,पवन बिशन, आदित्य यादव, दुर्गेश पवार ,सजल विश्वकर्मा, आकाश गुजरे सभी बजरंगीओं की उपस्थिति रही।