विश्व हिंदू परिषद की विभाग बैठक हुई संपन्न घोड़ाडोंगरी राम,कृष्ण, महावीर, बुद्ध और नानक का देश है भारत- खगेंद्र भार्गव। 

RAKESH SONI

 विश्व हिंदू परिषद की विभाग बैठक हुई संपन्न

घोड़ाडोंगरी राम,कृष्ण, महावीर, बुद्ध और नानक का देश है भारत- खगेंद्र भार्गव। 

सारणी। विश्व हिंदू परिषद की बैतूल विभाग की विभाग बैठक का आयोजन राठौर मैरिज लॉन घोड़ाडोंगरी में हुआ बैठक को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद मध्य भारत के प्रांत संगठन मंत्री श्री खगेंद्र भार्गव ने कहा कि भारत की भूमि ऋषि मुनियों की भूमि है ।भारत की भूमि वाल्मीकि रविदास की भूमि है। रामकृष्ण महावीर बुद्ध और गुरु नानक जी का देश है । भारत सिर्फ एक भूभाग नहीं यह भारत वर्ष की भूमि वह है जहां देवता भी जन्म लेने को लालायित रहते हैं।हम सभी भाग्यशाली हैं जिन्हें यहां जन्म लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। दूसरा हमारा सौभाग्य है कि हम सनातन हिंदू है।और इससे जी बढ़कर सौभाग्य की बात यह है कि हम सभी हिंदुत्व के लिए और भारत माता के लिए काम कर रहे हैं ।बैठक को संबोधित करते हुए बजरंग दल के प्रांत

संयोजक श्री सुशील सुडेले ने कहा कि हिंदू युवा आज बजरंग दल से जुड़ना चाहता है।आज का युवा यह समझ गया है अगर भारतवर्ष को पुनः विश्व गुरु के रूप में स्थापित करना है तो यह हिंदू समाज के संगठन से ही संभव है और बजरंग दल हिंदू युवाओं का संगठन है और हिंदू समाज को संगठित करने का कार्य कर रहा है। चाहे गौ रक्षा की बात हो यह हिंदू कन्या रक्षा की बात हो या मठ मंदिरों की रक्षा की बात हो हमेशा समाज को बजरंग दल से अपेक्षा रहती है इसलिए हम सभी को मिलकर संगठन को और मजबूती प्रदान करना है।बैठक को आगे संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री श्री प्रीतिवर्धन चतुर्वेदी ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद ने केंद्रीय बैठक में प्रस्ताव पारित किया है कि जो भी अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों ने किसी कारणवश अपना धर्म परिवर्तन कर लिया है उनको मिलने वाली सारी सरकारी सुविधाएं बंद होनी चाहिए क्योंकि संविधान में लिखा है कि जाति के आधार पर आरक्षण सिर्फ हिंदुओं को ही मिलेगा। बैठक को आगे संबोधित करते हुए श्री चतुर्वेदी ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद आने वाले समय में कृषक बंधुओं का प्रशिक्षण करेगा ।प्रशिक्षण में गोवंश का महत्व ,गाय के गोबर का महत्व, गोमूत्र का महत्व, उनसे बनने वाली औषधियों का महत्व, गाय के गोबर से बनने वाली खाद का महत्व, एवं जैविक खेती के लाभ के विषय में कृषक बंधुओं से चर्चा करेंगे। इसके अतिरिक्त विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रचार के माध्यम से भटके हुए हिंदू जो किसी कारणवश धर्मान्तरित हो गए हैं। उनका परावर्तन कर उन्हें वापस हिंदू धर्म में लाएंगे।
बैठक में संगठन के कार्य विस्तार के लिए दायित्वों की घोषणा हुई जिसमें सुभाष गढ़वाल एवं मनीष शर्मा को हरदा जिले का जिला सह मंत्री, विष्णु बिश्नोई और गौरव तिवारी को हरदा जिले का जिला सह संयोजक,मोनू यादव को बैतूल जिले का जिला सह संयोजक, अमित गावंडे को बैतूल नगर का नगर सह मंत्री,महेश सरकार को घोड़ाडोंगरी प्रखंड का प्रखंड सह मंत्री,गुरु नानक पांडे को घोड़ाडोंगरी प्रखंड का प्रखंड सहसंयोजक ,राकेश वस्राणे को सारनी प्रखंड का प्रखंड अध्यक्ष विजय पडलक को सारणी प्रखंड प्रखंड मंत्री, संगत शास्त्री को सारनी प्रखंड का प्रखंड सह संयोजक नियुक्त किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री खगेंद्र भार्गव,बजरंग दल के प्रांत संयोजक सुशील सुडेले,विभाग मंत्री प्रीतिवर्धन चतुर्वेदी, विभाग संगठन मंत्री श्री महेश करण, प्रांत के धर्माचार्य संपर्क प्रमुख दीपक राज सोनी, प्रांत के सह धर्म प्रसार प्रमुख भूपेंद्र पवार, बजरंग दल के विभाग संयोजक एवं प्रांत गौरक्षा प्रमुख कृष्णकांत गावंडे ,विभाग गोरक्षा प्रमुख तरुण साहू ,विभाग धर्माचार्य संपर्क प्रमुख रुपेश यादव ,बैतूल जिले के जिला अध्यक्ष रामकुमार जी वर्मा, बैतूल जिले के जिला मंत्री राजेश प्रजापति ,जिला उपाध्यक्ष सीमा मिश्रा दीदी ,बैतूल जिले के जिला सह मंत्री विशाल भंवरासे, मुलताई जिले के जिला मंत्री गगन साहू ,मुलताई जिले के जिला उपाध्यक्ष सुनील भारद्वाज, जिला सहमंत्री चेतन गुप्ता ,बजरंग दल के जिला संयोजक चंचल राजपूत, जिला सह संयोजक सागर मिश्रा, बैतूल जिले के जिला धर्म प्रसार प्रमुख कमलेश प्रजापति ,जिले के सामाजिक समरसता प्रमुख मधु देवहारे उपस्थित रहे। हरदा जिले से जिला संयोजक रानू तिवारी, जिला सहमंत्री गोलू गौहर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।बैठक की व्यवस्था टोली में प्रखंड अध्यक्ष घोड़ाडोंगरी श्री नरेंद्र पाल सिंह, प्रखंड उपाध्यक्ष अनिल राठौर ,डॉ श्री राम साहू ,नरेंद्र चोकसे, जिले के सेवा प्रमुख दीपक धोटे ,नगर अध्यक्ष त्रिभुवन पांडे ,प्रखंड के गौ रक्षा प्रमुख प्रवीण शर्मा, नगर सामाजिक समरसता प्रमुख जोगिंदर सिंह, मनीष ठाकुर, नयन कैथवास आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!