विश्व पर्यावरण दिवस पर आम आदमी पार्टी के अजय सोनी के नेतृत्व में किया पौधारोपण
सारणी। पर्यावरण शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है,परि और आवरण जिसमें परि का मतलब हैं हमारे आसपास या कह लें कि जो हमारे चारों ओर हैं वहीं ‘आवरण’ का मतलब है जो हमें चारों ओर से घेरे हुए हैं।
पर्यावरण जलवायु,स्वच्छता,प्रदूषण तथा वृक्ष का सभी को मिलाकर बनता है,और ये सभी चीजें यानी कि पर्यावरण हमारे दैनिक जीवन से सीधा संबंध रखता है और उसे प्रभावित करता है।
मानव और पर्यावरण एक-दूसरे पर निर्भर होते हैं। पर्यावरण जैसे जलवायु प्रदूषण या वृक्षों का कम होना मानव शरीर और स्वास्थय पर सीधा असर डालता है। मानव की अच्छी-बूरी आदतें जैसे वृक्षों को सहेजना, जलवायु प्रदूषण रोकना,स्वच्छाता रखना भी पर्यावरण को प्रभावित करती है।मानव की बूरी आदतें जैसे पानी दूषित करना,बर्बाद करना,वृक्षों की अत्यधिक मात्रा में कटाई करना आदि पर्यावरण को बूरी तरह से प्रभावित करती है,आज हम ने भी विश्व पर्यावरण दिवस में मानव जीवन और प्रकृति की रक्षा के लिए वर्तमान में Covid नियमों को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा जारी आदेश के तहत व्यक्तिगत दूरी बनाकर पार्टी के सदस्यों के साथ पौधारोपन किया।