विश्व पर्यावरण दिवस पर अत्याधिक लाभकारी लक्ष्मी तरु के पौधों का किया रोपण
सारनी:- विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर सोनी परिवार ने अत्यंत महत्वपूर्ण पौधों में से एक लक्ष्मी तरु के 5 पौधों का रोपण किया यहां पौधा कैंसर ब्लडप्रेशर कंट्रोल करने सुगर को बराबर रखने सहित अन्य कई औषधीयों के रुप में काम मैं आता है क्षेत्र में लक्ष्मी तरु के पौधों की संख्या ना के बराबर है इसलिए सोनी परिवार के द्वारा बाहर से मंगवा कर इन पौधों को लगवाया गया जब यह पौधे वृक्ष का रूप धारण करेंगे तो इन पेड़ों की पत्तियों से एवं छाल से नगर वासियों को आयुर्वेदिक उपचार में मदद मिलेगी
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोनी परिवार ने अपने पिता की प्रथम पुण्यतिथि के अंतर्गत चल रहे सेवा कार्य के समापन दिवस पर औषधीय गुणों से युक्त लक्ष्मी तरु के पौधे बाबा मठारदेव मंदिर प्रांगण में, तथा साईं मन्दिर के पास बगीचे में लगाए परिवार के सदस्य राकेश सोनी ने बताया कि पिताजी स्वर्गीय श्री नत्थू जी सोनी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर लगातार सेवाकार्य करने का लक्ष्य निर्धारित किया था जिसमे मास्क वितरण, गौ माता के लिए जगह जगह पानी की टंकी वितरण तथा नगर पालिका सफाई कर्मी एवं पुलिस प्रशासन, आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ताओं को सेनेटाइजर एवं मास्क वितरण जैसे विभिन्न कार्यक्रम सेवा कार्य के अंतर्गत किए आज समापन दिवस के अवसर पर तथा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में लक्ष्मी तरु के औषधीय वाले पौधे बाबा मठारदेव प्रांगण में और साईं मंदिर के पास स्थित बगीचे में पौधारोपण कर किया गया।
पौधारोपण कार्यक्रम में कलावती सोनी,राजा सोनी प्रवीण सोनी वासु कामड़े आलोक शिवली राहुल कापसे हेमंत गीद तथा मठारदेव मित्र मंडल के सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे