विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर 20पीपल सहित 125 पौधे रोपे गए
आमला:- आमला विश्व पर्यावरण दिवस 2021के अवसर पर म.प्र. जन अभियान परिषद वि.खं आमला की ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति, पर्यावरण विकास समिति बोरी, समर्पित समाज कल्याण समिति, अभिनव समाज कल्याण समिति, द्वारा पौधा लगाकर मनाया गया
लखन यादव ने बताया कि इसमें 20 पीपल के पौधे लगाए गए तथा आंवला, मुनगा,नीम,अमरूद, जामुन, कटहल,पर्यावरण दिवस इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष निरज कालमेघ, तहसीलदार, आमला, हरि यादव सरपंच बोरी,रामकिशोर देशमुख,आमला नगर मंडल अध्यक्ष भाजपा,मनीष मिसर, मनोज विश्वकर्मा, एवं कोरोना वॉलिंटियर लखन यादव, नितेश साहू,बलिराम उइके, गोपाल कुमरे, धमेन्द्र गोचरे, उमेश यादव,दिपक पाटिल विकास खंड आमला मे आदि गुरु शंकराचार्य उद्यान मोरखा, सोमलापुर, लालावाडी, ससाबढ, ठानी, ढुटमुर, नरेरा, राजेगांव,आवरिया, देवपिपरिया, लादी डंगारिया, कुजबा, अंधारिया, हसलपुर, खापा, बारंगवाडी, देवगांव, इटावा,आदि अनेक गावो मे पौधरोपण किया गया।