विश्वहिंदू परिसद की जिला बैठक का सारणी में आयोजन। 

RAKESH SONI

विश्वहिंदू परिसद की जिला बैठक का सारणी में आयोजन। 

सारणी। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की जिला बैठक का आयोजन 4 तारीख दोपहर 1:00 बजे सारणी के मुख्य मार्ग हनुमान मंदिर पर रखी गई। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में प्रांत अधिकारी प्रांत गौ रक्षा प्रमुख, विभाग संयोजक , मुलताई जिले के संपर्क अधिकारी आदरणीय श्री कृष्ण कांत गावंडे जी विभाग संगठन मंत्री महेश जी कर्ण ,विभाग मंत्री श्री प्रितिवर्धन चतुर्वेदी जी एवं मुलताई जिला संयोजक वतन मिश्रा ने बैठक आरंभ की।
बैठक का संचालन मूलताई जिले के सह मंत्री लक्ष्मी कांत पांडे ने किया श्री कृष्ण कांत गावंडे ने बताया कि पूरे मध्य भारत प्रांत में बजरंग दल का सौर्य संचलन सप्ताह चल रहा है जिसमें की बजरंग दल के कार्यकर्ता बजरंगदल की गणवेश ( ट्रैक सूट )में मुख्य मार्ग से पथ संचलन निकालते हैं।

संचलन को लेकर सारणी प्रखंड सौर्य दिवस के रूप में मना रहा है। गावंडे जी ने बताया कि कलंकित बाबरी ढांचे पर विजय प्राप्त करने के उद्देश्य को लेकर के बजरंग दल शौर्य दिवस मनाता है। साथ ही विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री श्री प्रीति वर्धन चतुर्वेदी जी ने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के सामने विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के आगामी कार्यक्रमों की चर्चा की साथ ही जिला बैठक का भी आयोजन किया गया।
जिला बैठक में जिला संयोजक वतन मिश्रा ने बताया कि लंबे समय से विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का कार्य कर रहे प्रखंड अध्यक्ष मधु जगदेव जी को मुलताई जिले का जिला उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा
सक्रिय कार्यकर्ता होने के नाते मधु जगदेव जी को मात्र 1 वर्ष में जिला उपाध्यक्ष का दायित्व दिया गया। जिला उपाध्यक्ष का यह दायित्व विभाग के संगठन मंत्री महेश जी कर्ण, विभाग मंन्त्री प्रितिवर्धन जी एवं विभाग सयोंजक कृष्णकांत गावंडे मुलताई जिले के जिला संयोजक, जिला मंत्री, एवं जिला अध्यक्ष की सहमति से उनके उत्कृष्ट कार्यों के कारण उन्हें जिला उपाध्यक्ष बनाया गया।
बैठक में मुलताई जिले के जिला सह मंत्री चेतन गुप्ता जिला उपाध्यक्ष सुनील भारद्वाज की उपस्थिति रही।
साथ ही विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सारणी प्रखंड के मुख्य कार्यकर्ता के रूप में प्रखंड संयोजक लल्लन यादव, प्रखंड अध्यक्ष राकेश वास्तराने, प्रखंड बल उपासना प्रमुख मनोज परिहार ,प्रखंड सह संयोजक शक्ति बेले, प्रखंड अर्चक पुरोहित राज आनंद जी महाराज, एवं नगर टोली में नगर संयोजक पाथाखेड़ा निशांत भंडारे ,नगर मंत्री पारस आटनेरे, नगर अध्यक्ष इंद्रजीत प्रजापति, प्रचार प्रसार प्रमुख आकाश गुजरे, पाथाखेड़ा गौ रक्षा प्रमुख संजय धाड़से ,महेंद्र सिंह पचोरी नगर संयोजक सारणी ,उमेश सिंह चौहान नगर मंत्री सारणी, नगर सह संयोजक जयसिंदूर, मोहन साहू ,शंकर गोस्वामी, सौरभ कुमार, बिट्टू यादव जी,संकर उज्जैनवार, सोनू घाटे वीरेंद्र कुमार दिलीप पटेल आदित्य यादव सह मंत्री सारणी रवि खंडागले दीपक अंगद कश्यप राजेंद्र मोरे अजमेर नागले राकेश बड़ौदा दयाराम पवार अजय बेलवंशी आदि।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!