विधुत मंडल कर्मचारी यूनियन के वार्षिक केलेंडर का विमोचन कर्मचारीयो को संगठित होकर देश हित में कार्य करने की आवश्यकता – मिश्रा

RAKESH SONI

विधुत मंडल कर्मचारी यूनियन के वार्षिक केलेंडर का विमोचन
कर्मचारीयो को संगठित होकर देश हित में कार्य करने की आवश्यकता – मिश्रा

सारनी:- विद्युत मंडल कर्मचारी यूनियन मध्यप्रदेश के वार्षिक कैलेंडर 2022 के विमोचन के मोके पर दिनेश मिश्रा ने कहा कि कर्मचारी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी करे। यह भी एक देश सेवा है। जरूरी नहीं कि हम बार्डर पर जाये । सेना के जवान देश की सुरक्षा में सदैव तैयार रहते है। हमारी भी सामाजिक जिम्मेदारी है। कोरोना काल में भी हम गाइडलाइन का पालन करे। कार्यक्रम के प्रारंभ में भारत माता , भगवान विश्वकर्मा के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित मंचासीन अतिथियो ने किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनियन के क्षेत्रीय महामंत्री अंबादास सूने ने की । इस अवसर पर पुनीत भारती ने सभी कर्मचारीयो से संगठित होकर राष्ट्र हित में कार्य करने का आहवान किया । मनीष चौहान ने बताया कि हमारी समस्याओं का समाधान करने के लिए विधुत मंडल कर्मचारी यूनियन जैसा संगठन है , प्रशासन से हमारी उचित समस्याओं को लेकर उनका समाधान कर सकते है । विद्युत मंडल कर्मचारी यूनियन के क्षेत्रीय महामंत्री अंबादास सूने ने संगठन की वर्ष भर की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय चिकित्सालय में शिशु एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डाँक्टर की नियमित मांग की गई है । अनेक समस्याओं को लेकर मध्यप्रदेश पावर जनरेटिग कंपनी लिमिटेड जबलपुर के प्रबंध निदेशक को भी पत्र दिया गया है।
संगठन ने पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए 2019 से पहल की है । यूनाइटेड फोरम के साथ मिलकर निजीकरण का विरोध कर रहे हैं । शेष महंगाई भत्ते के भुगतान लिए भी पत्र लिखा है । 10 अप्रेल 2012 के पूर्व के अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरण बिना शर्त तत्काल प्रभाव से देने की मांग की गई है । संगठन पार्ट टाईम डिप्लोमा के लिए भी पत्राचार कर रहा है।660 मेगावाट की ईकाई को सारनी मे लगाने के लिए मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र कैबिनेट से मंजूरी देने की भी मांग की गई है । इस मौके पर इंदोर से प्रांतीय महामंत्री सुशील शर्मा ने भी शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम का संचालन विद्युत मंडल कर्मचारी यूनियन के सचिव पुनीत भारती ने किया । इस मौके पर अमित सल्लाम, जितेन्द्र वर्मा, संदीप आरसे , राजू खातरकर , राजेश कापसे ,संतोष प्रजापति, प्रवीण कडवेकर , पुनीत भारती , मनीष चौहान , सतीश कुमार , जितेश दरवाइ ,भैयालाल समेत अन्य लोग भी उपस्थित थे ।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!