विधायक-प्रमुख सचिव की मुलाकात में पीएस बोले सारणी को उजड़ने नहीं देंगे पॉवरहाउस, सोलर प्लांट, सोलर विथ बैटरी प्लांट की बन रही योजना

RAKESH SONI

विधायक-प्रमुख सचिव की मुलाकात में पीएस बोले सारणी को उजड़ने नहीं देंगे

 

पॉवरहाउस, सोलर प्लांट, सोलर विथ बैटरी प्लांट की बन रही योजना

सारणी। उजड़ती सारणी को बचाने के लिए विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के प्रयास रंग लाने लगे हैं।  बुधवार को सारणी दौरे पर आए ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे से विधायक डॉक्टर पंडाग्रे की मुलाकात के दौरान सारणी के भविष्य को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई है। अपर रेस्ट हाउस में पीएस विधायक की मुलाकात में पीएस श्री दुबे ने विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे को आश्वस्त किया कि सारणी को किसी भी हालत में उजड़ने नहीं दिया जाएगा। विधायक ने पीएस से सारणी में पावर प्लांट की नई यूनिटों को लेकर सकारात्मक कार्यवाही करने का आग्रह किया था। प्रत्युत्तर में प्रमुख सचिव श्री दुबे ने विधायक से कहा कि सारणी में बिजली की उत्पादन लागत ज्यादा आ रही है। इस पर विधायक डॉक्टर पंडाग्रे ने पीएस से कहा कि आप भले ही बिजली की लागत के बारे में सोच रहे हो लेकिन मैं सारणी को बचाने के बारे में सोच रहा हूँ। विधायक के इतना कहते ही प्रमुख सचिव श्री दुबे ने कहा कि विधायक जी सारणी को लेकर आप जो सोच रहे हैं हम उससे भी ऊपर सोच रहे हैं। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि सारणी को किसी भी हालत में उजड़ने नहीं दिया जाएगा। इसके बाद विधायक-प्रमुख सचिव के मध्य हुई लंबी चर्चा में सारणी में थर्मल पावर प्लांट की नई यूनिटों, सोलर पावर प्लांट या सोलर पावर विद-बैट्री प्लांट की योजना को लेकर चर्चा हुई। विधायक डॉक्टर पंडाग्रे ने इस चर्चा के उपरांत भाजपा पदाधिकारियों एवं सारणी संघर्ष समिति के पदाधिकारियों को जानकारी देते हुए बताया कि प्रमुख सचिव से हुई चर्चा में उक्त किसी ना किसी प्रोजेक्ट के सारणी में आने के संकेत मिले हैं। गौरतलब है कि विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे की तीन दिन पूर्व ही विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सारणी में पावर हाउस की नई यूनिटों को लेकर चर्चा हुई थी । इस चर्चा के तीन दिन बाद ही सारणी में ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव का दौरा होने से शासन स्तर पर इस मामले में चल रही बड़ी कार्रवाई के संकेत मिल रहे हैं।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!