विधायक डॉ, योगेश पंडाग्रे ने किया सारणी का दौरा । कोविड-केयर और सतपुड़ा थर्मल पावर प्लांट में बन रहे ऑक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण

RAKESH SONI

विधायक डॉ, योगेश पंडाग्रे ने किया सारणी का दौरा । कोविड-केयर और सतपुड़ा थर्मल पावर प्लांट में बन रहे ऑक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण

सारणी । आमला सारणी क्षेत्र के विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे द्वारा शुक्रवार की सुबह सारणी क्षेत्र का दौरा किया और क्षेत्र के कोविड-केयर की स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। गौरतलब है कि विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के प्रयास से ही वेकोली पाथाखेड और एमपीपीजीसीएल चिकित्सालय सारनी में 15 – 15 बेड के कोविड केयर के उपचार के हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बैतुल द्वारा कार्य आदेश जारी हुवे है

एमपीपीजीसीएल चिकित्सालय सारणी में जल्द चालू होगा कोविड-केयर
एमपीपीजीसीएल चिकित्सालय सारणी में प्रस्तावित कोविड केयर की व्यवस्थाओं का जायजा आमला क्षेत्र के विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे द्वारा लिया गया।
वहाँ उपस्थित डॉ विजय रघुवंशी द्वारा बताया गया की कोविड केयर चालू करने की पूरी चैयारी पूरी हो चुकी है 15 बैड पर कोविड केयर का उपचार किया जाएगा,पर्याप्त मात्रा में नर्सिंग स्टाफ डॉक्टर्स एवं मेडिसिंस उपलब्ध है एवं मरीजों के लिए भोजन की उपलब्धता कराई जानी है।
जीस पर विधायक डा योगेश पंडाग्रे द्वारा सक्षम लोगों को घर से भोजन के लिए टिफिन बुलवाने एवं जो लोग सक्षम नहीं है उन्हें भाजपा के मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम को कोविड केयर में भरती मरीजो के लिए भोजन उपलब्ध कराने का कहा।

वेकोली चिकित्सालय पाथाखेडा में कोविड केयर की व्यवस्था के साथ एक्सरे युनीट देखी और मरीज का उपचार किया
वेकोली चिकित्सालय मैं विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे द्वारा एक्सरे मशीन देखने का आग्रह वेकोलि के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मोघे एव नगरी प्रशासन अधिकारी श्री लोनहारे जी से किया। एक्सरे मशीन देखने उपरांत विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे द्वारा उपस्थित अधिकारियों को नई डिजिटल एक्सरे मशीन की खरीदी की प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा गया। वेकोली यूनीयन के वेलफेयर मैम्बरो द्वारा वेकोली पाथाखेड़ा में उच्च अधिकारियों से चर्चा कर डॉक्टरों की नियुक्ति एवं कोविड- केयर के बाहर पुलीस सुरक्षा की मांग की जिस पर विधायाक डॉं योगेश पंडाग्रे द्वारा उनहे इस दिशा में सार्थक प्रयास का आश्वासन दिया। विधायक जी द्वारा स्वतंत्रता सेनानी कुष्णा मोदी जी के स्वास्थ की जानकारी ली उनका चेकप कर एक्सरे करवाने के बाद रिपोर्ट देखी।
वॉड क्र.14 में संचालित आरोग्य केंद्र को सारणी वेकोली की सारनी माइंस माइंस डिस्पेंसरी में कराएंगे स्विफ्ट:-
वार्ड क्रमांक 14 में संचालित आरोग्य केंद्र का निरीक्षण करने विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे द्वारा किया गया। वे सारणी में सारणी माइंस डिस्पेंसरी पहुचे और कहाँ की आवश्यकता पड़ने पर आरोग्य केंद्र को सारणी माइंस की बंद पड़ी डिस्पेंसरी में चालू किया जाएगा । उन्होंने कहा की जल्द ही शोभापूर वेकोली डिस्पेसंरी मे जल्द होगा संजीवनी चिकित्सालय का संचालन

विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के प्रयास से 15 दिनों में चालू हो जाएगी ऑक्सीजन सप्लाई
सतपुड़ा थर्मल पावर प्लांट से लगातार 37 वर्षों से हवा में उड़ाए जाने वाली ऑक्सीजन को कंप्रेसर यूनिट के माध्यम से उपयोग करने का कार्य प्रगति पर है । सतपुड़ा थर्मल पावर प्लांट मे लग रही कंप्रेसर यूनिट का जायजा लेने विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे द्वारा सतपुड़ा थर्मल पावर प्लांट का दौरा किया गया और उपस्थित अधिकारियों से ऑक्सीजन कंप्रेसर यूनिट की कार्य पद्धति की जानकारी ली। उपस्थित अधिकारियों द्वारा विधायक डा योगेश पंडाग्रे जी को बताया की लगभग 92 लाख की लागत से कंप्रेसर यूनिट लगाई जा रही है जिसके फाउंडेशन का कार्य प्रारंभ हो चुका है लगभग 15 दिनों के अंदर सतपुड़ा थर्मल पावर प्लांट के माध्यम से ऑक्सीजन सप्लाई चालू की जाएगी । इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता पी जे शर्मा,भाजपा जिला मंत्री रंजीत सिह,कमलेश सिह, मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र निगम,पूर्व मड़ल अध्यक्ष सुधा चन्द्रा,नगर पालिका उपाध्यक्ष भीम बहादूर थापा,संजय अग्रवाल,भाजपा महामंत्री किशोर बरदे,प्रकाश शिवहरे, रेवा शंकर मगरदे ,राजकुमार नागले एव वेलफेयर बोर्ड के मेम्बर उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!