विधायक डॉ पंडाग्रे के जन्म दिवस पर सारणी में हुआ विशाल रक्तदान शिविर।

RAKESH SONI

विधायक डॉ पंडाग्रे के जन्म दिवस पर सारणी में हुआ विशाल रक्तदान शिविर।

सारणी।आमला सारणी क्षेत्र के विधायाक डा. योगेश पंडाग्रे के जन्म दिवस पर एमपीपीजीसीएल हास्पिटल सारणी में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमे विभिन्न सामाजिक संघठन धार्मिक व्यापारी संघठन के राजनैतिक संघठनो के कार्यकर्ताओ ने रक्तदान शीविर में भाग लेकर रक्त दान किया। भाजपा नेता रंजीत सिंह ने बताया की विधायक के जन्म दिवस पर भारतीय जनता पार्टी आमला सारणी विधान सभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओ के साथ सामाजिक, धार्मिक , सांस्कृतिक संगठन, व्यापारी संगठन और नगर के बुद्धिजीवीयो द्वारा रक्तदान शिविर में सहभागिता निभाई और बडी संख्या में रक्तदान किया। विधायक डाँ पंडाग्रे जन्मदिवस पर सुबह से ही सारणी क्षेत्र के प्रवास पर थे। एमपीपीजीसीएल हॉस्पिटल सारणी मैं आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा डॉ योगेश पंडाग्रे का शॉल श्रीफल एवं पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया । इस अवसर आमला सारणी विधानसभा क्षेत्र के साथ पुरे जिले से कार्यकर्ताओ ने रक्तदान शिविर में सहभागिता निभाई ।

इसके पूर्व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सीमा सिंह, सांसद दुर्गादास उइके, पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, पूर्व जिलाध्यक्ष बाबा बसंत माकोडे, वरिष्ठ समाज सेवी मुकेश खण्डेवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता पीजे शर्मा, डा० अरून सिह, राजेश आहूजा, जिला मंत्री रंजीत सिंह, कमलेश सिह, सुधा चन्द्रा, नपा उपाध्यक्ष भीम बहादूर थापा,मोहन मोरे, रामकिशोर देशमुख, यशवन्त यादव, यदूराज रघुवंशी, राजेन्द्र मालवीय, राजेश महतो, जतिन अरोरा,नरेन्द्र गढ़ेकर, अशोक नागले, चिरोजी पटेल,भगवत सिह रघुवशी, संजय अग्रवाल, प्रकाश शिवहरे,किशोर बरदे भाजपा कार्यकर्ता सामाजिक व्यापारिक संगठन के प्रमुख के बीच विधायक डॉ पंडाग्रे द्वारा केक काटकर अपना जन्म दिवस मनाया साथ ही सभी को कोविड टीकाकरण कराने के लिए विधायक डाँ पंडाग्रे द्वारा शपथ दिलाकर सभी भ्रांतियों को भूल कर कोविड- टिकाकरण कराने की अपील कि गई। इसी बीच कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक डॉ योगेश पण्डाग्रे ने कहा की जन्मदिन मनाने के बहुत सारे तरीके हैं किंतु रक्तदान कर लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने से अच्छा कोई नही हो सकता क्योंकि जीवन के संरक्षण के लिए रक्तदान जरूरी है। आवश्यकता आविश्कार की जननी होती है। सदियों से जीवन रक्षा करने के लिए रक्त की आवश्यकता होती है किंतु आज तक रक्त का आविश्कार नहीं किया गया। मानवीय देश की रक्षा के लिए रक्तदान आवश्यक है। विधायक योगेश पंडाग्रे की अपील पर रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं महिलाओं द्वारा रक्तदान किया गया । इस अवसर पर जगन्नाथ ङेहरिया, किशोर महोबे, नन्हे सिद, शिबू सिह,विनय मदने, योगेश बड़ें, प्रकाश ड़ेहरिया, परमेश्वर नागले, सतीश बोरासी, सुघीर यादव, राकेश बारगे, मोनू साहू, दिलीप झोड, कुबेर डोगरे, राकेश सोनी, अशोक बारगे, सुनंदा पाटिल, सविता ङेहरिया, संदीप झपाटे, संजीत चौधरी, रविन्द्र पान्से, समीर मसीद, सतीश चौरे, राहूल कापसे, प्रविण सोनी, विन्नी राय, अनिकेत सिह उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!