विद्युत सुधार अधिनियम 2021 के विरोध 15 लाख बिजली कर्मचारी:- मध्यप्रदेश यूनाइटेड फोरम
सारनी।मध्यप्रदेश यूनाइटेड फोरम फ़ॉर पावर एंप्लॉयज एवं इंजीनियर्स की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय के अनुसार आंदोलन एवं कार्य बहिष्कार की घोषणा करने के बाद पूरे देश में 15 लाख बिजली कर्मचारी एवं अधिकारीयो ने आल इंडिया पावर एमपलाइज एंड इंजीनियर्स के आव्हान पर विद्युत संशोधन अधिनियम का विरोध किया ।
यूनाइटेड फोरम के प्रांतीय संयोजक वी के एस परिहार ने बताया कि पिछले् 6 माह से लगातार पत्राचार करने के बाद भी मध्यप्रदेश शासन एवं कम्पनी प्रबंधन कुंभ करण की नींद सो रहा है । जिसके कारण विधुत अधिकारी कर्मचारीयो को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ा है । प्रदेश संयोजक श्री परिहार की अध्यक्षता में चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय लिया गया। श्री परिहार ने बताया कि सरकार द्वारा लाये जा रहे विधुत संसोधन अधिनियम 2021 के विरोध एवं विधुत अधिकारी कर्मचिरियो की मांगों के निराकरण हेतु एमपी यूनाइटेड फोरम फ़ॉर पावर एंप्लॉय एवं इंजीनियर्स के द्वारा ऑलइंडिया पावर एंप्लॉय एंड इंजीनियर्स कॉर्डिनेशन कमेटी के आव्हान पर आंदोलन कार्यक्रम घोषित किया गया है ।
*1) दिनांक 19 जुलाई 👉 2 घण्टे शाम 4 से 6 बजे कार्य बहिष्कार,* *2)दिनांक 10 अगस्त 👉 एक दिवसीय कार्य बहिष्कार,*
*3) दिनांक 24 अगस्त से 26 अगस्त तक 👉तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार,*
*4) 6 सितंबर से👉 अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार*
उत्पादन क्षेत्र सारनी के प्रचार सचिव अंबादास सूने ने बताया कि 7 फरवरी को भोपाल में विशाल रैली कर विद्युत कर्मचारीयो ने सरकार को शांति पूर्ण रूप से मांगो का समाधान करने का निवेदन किया । कोरोना की दूसरी लहर के कारण यूनाइटेड फोरम ने अपना आन्दोलन शिथिल करते हुए प्रदेश की जनता को कोरोना काल में भी बिजली कर्मचारी एवं अधिकारीयो ने मध्यप्रदेश मे निर्बाध रूप से विधुत उत्पादन एवं वितरण किया गया । विधुत अधिकारी कर्मचारीयो की लंबित मांगों के निराकरण हेतु यूनाइटेड फोरम के प्रतिनिधि मंडल को म.प्र. शासन के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर द्वारा 15 जुलाई तक मांगो के निराकरण का आश्वाशन देने बाद भी कोई परिणाम नहीं निकला । शासन एवं कम्पनी प्रबंधन के द्वारा की जा रही उपेक्षा के कारण विधुत अधिकारी कर्मचारी आउटसोर्स श्रमिक , एम पी यूनाइटेड फोरम फ़ॉर पावर एंप्लॉय एवं इंजीनियर्स के आव्हान पर विद्युत संशोधन अधिनियम का विरोध कर रहे हैं । इस मौके पर सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के गेट नं 7 पर कोरोना के नियमों का यथोचित पालन करते हुए अधिकारी कर्मचारी द्वारा विधुत संशोधन अधिनियम का विरोध किया जिसमें डी के कश्यप , सी पी ठुकराल , आर पी वाजपेयी , एस एन सिंह , ए के उपाध्याय , राजेश सहारिया, पियुष गुप्ता , पी डी चर्मकार, , रीजनल सेक्रेटरी अभियंता संघ हिरेश तिवारी , एम एस बुन्देला , नितिन साहू , पंकज श्रीवास , सुनील शिल्पी , रीजनल जनरल सेक्रेटरी विधुत मंडल कर्मचारी यूनियन के अंबादास सूने सहित अनेक लोग उपस्थित थे