विद्यारम्भ संस्कार कर मनाया सरस्वती विद्या मंदिर मै माँ सरस्वती का प्राकट्योत्सव।

सारणी। सरस्वती विद्या मंदिर, सारनी में माँ सरस्वती का प्राकट्योत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में 3 वर्ष से 5 वर्ष तक के 30 शिशुओं का विद्यारम्भ संस्कार कराया गया साथ ही पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। विद्यालय में शिशुवाटिका में संचालित क्रिया आधारित 12 शैक्षिक व्यवस्थाओं की प्रियदर्शिनी तथा प्राचीन भरतीय मुद्रा व उनसे संबंधित इतिहास की प्रियदर्शिनी भी लगाई गई। श्री योगेश जी साहू(अखिल विश्व गायत्री परिवार) ने विद्यारम्भ संस्कार के महत्व को अभिभावकों के सम्मुख प्रकट किया।
कार्यक्रम में विद्यालय संचालन समिति के अध्यक्ष श्री अम्बादास जी सुने,प्राचार्य प्रतापसिंह राजपूत,गायत्री प्रज्ञा टोली की बहिन कांति गुलवासे,श्रीमती ललिता देशमुख,विद्यालय के समस्त आचार्य,अभिभावक व भैया/बहिन उपस्थित थे।