वार्षिक बोनस एवं माह अक्टूबर के वेतन दीपावली के पहले भुगतान करने को लेकर ठेका मजदूर संघ ग्रमीण उपाध्यक्ष दिनेश यादव ने मुख्य अभियंता को लिखा पत्र।
सारणी। वार्षिक बोनस एवं माह अक्टूबर के वेतन दीपावली के पहले भुगतान करने को लेकर ठेका मजदूर संघ ग्रमीण उपाध्यक्ष दिनेश यादव ने मुख्य अभियंता को लिखा पत्र उन्होंने बताया कि बोनस अधिनियम 1965 के प्रावधानुसार 01 वर्ष में 30 दिनों से अधिक कार्य करने वाले प्रत्येक ठेका श्रमिकों को कम से कम 8.33 प्रतिशत के हिसाब से प्रतिवर्ष बोनस देना आवश्यक है। दीपावली का त्यौहार ठेका श्रमिको के समक्ष आर्थिक संकट होने के कारण आपसे निवेदन है कि कम्पनी व ठेकेदारों पर उचित कार्यवाही व निर्देश देते हुए ठेका श्रमिकों को वार्षिक बोनस एवं माह अक्टूबर का वेतन दीपावली के पूर्व भुगतान करवाने की मांग की है।