वार्ड 30 में कई निर्माण कार्यों की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
सारनी:- नगरीय निकाय के वार्ड क्रमांक 30 में वार्ड की जनता की सुविधा हेतु कई नए निर्माण की मांग को लेकर वार्ड पार्षद अजय साकरे ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी के नाम नगर पालिका उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा को ज्ञापन सौंपा। प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 30 के पार्षद अजय साकरे ने बताया कि शोभापुर कॉलोनी के जैरी चौक में दुर्गा मंदिर प्रांगण के अंतर्गत एक्यूप्रेशर टाइल्स लगाई जाए, जिसमें चारों तरफ पांच फ़ीट चौड़ी एक्यूप्रेशर टाइल्स लगाने से वार्डवासियों का फायदा मिलेगा। जबकि दूसरी ओर शोभापुर जेरी चौक में सांस्कृतिक मंच बनाने की भी मांग की गई। पार्षद साकरे ने बताया कि शोभापुर जेरी चौक में आए दिनों विभिन्न प्रकार के सामाजिक तथा सांस्कृतिक धार्मिक कार्यक्रम होते रहते हैं। सांस्कृतिक मंच नहीं होने की स्थिति में वार्डवासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस दौरान ज्ञापन सौंपने में वार्ड पार्षद अजय साकरे, प्रकाश शिवहरे सहित अन्य वार्डवासी उपस्थित रहे।