वार्ड 24 व 25 में नगर पालिका की विद्युत विस्तारीकरण योजना का विधायक डॉ. पंडाग्रे ने किया लोकार्पण
बिजली संकट से ग्रस्त दोनों वार्डों को अब मिलेगी भरपूर बिजली, नगर पालिका ने करीब 60 लाख की लागत से किया विद्युत विस्तारीकरण।
सारनी। नगर पालिका परिषद के वार्ड 24 एवं 25 में बहुप्रतिक्षित विद्युत विस्तारीकरण योजना का शनिवार 25 दिसंबर 2021 को आमला-सारनी के विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे व अन्य अतिथियों ने लोकार्पण किया। लोकार्पण होने के बाद दोनों वार्ड के लोगों को अब 24 घंटे बिजली मिलने लगी।
बिजली संकट से ग्रस्त पाथाखेड़ा के वार्ड 24 व 25 में नगर पालिका परिषद की विद्युत विस्तारीकरण योजना का लोकर्पण विधायक डॉ. पंडाग्रे, नगर पालिका अध्यक्ष आशा महेंद्र भारती, उपाध्यक्ष भीमबहादुर थापा, सांसद प्रतिनिधि दशरथ सिंह जाट, भाजपा के जिला महामंत्री कमलेश सिंह, भाजपा के मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम, नेता प्रतिपक्ष व वार्ड 24 के पार्षद संजय अग्रवाल, भाजपा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मोहन मोरे, वार्ड 25 की पार्षद माला धुर्वे, पार्षद संतोष देशमुख की मौजूदगी में किया गया।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम ने बताया कि पाथाखेड़ा क्षेत्र के वार्डों में डब्ल्यूसीएल की बिजली व्यवस्था हटने के बाद से वार्ड 24 और 25 के लोगों को बिजली के लिए परेशान होना पड़ रहा था। इसके बाद नगर पालिका परिषद सारनी ने यहां विद्युत विस्तारीकरण की योजना तैयार की। तकरीबन 60 लाख की लागत से दोनों वार्डों में बिजली के खंभे, ट्रांस्फार्मर लगाकर एलटी लाइन का विस्तार किया गया। विधायक डॉ . योगेश पंडाग्रे ने कहा कि पाथाखेड़ा क्षेत्र के लोगों को बिजली पानी की कमी नहीं आने दी जाएगी। नगर पालिका शासन के सहयोग से जरूरी क्षेत्रों में विद्युत विस्तारीकरण कर रही है। इसके अलावा पेयजल के लिए भी जलावर्धन योजना पर काम हो रहा है। संचालन सेनेटरी इंस्पेक्टर के. के. भावसार ने किया। इस मौके पर श्याम मदान, घनश्याम मालवीय, किशोर बरदे, रवि देशमुख, सुनील अग्रवाल, सुनील खावसे,प्रकाश डेहरिया, राकेश सोनी,विन्नी रॉय,दिनेश यादव, महेंद्र सराटकर, नगर पालिका के उपयंत्री रविंद्र वराठे, कमलेश पटेल, गुरूस्वामी एरुलू समेत नगर पालिका परिषद के अन्य पार्षद, अधिकारी, कर्मचारी व आम नागरिक मौजूद थे।