वार्ड क्रमांक 5 की जनता पीने के पानी की किल्लत से परेशान होकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

RAKESH SONI

वार्ड क्रमांक 5 की जनता पीने के पानी की किल्लत से परेशान होकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

सारणी। नगर पालिका परिषद सारणी के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 5 की जनता स्वच्छ पीने का पानी के अभाव में पिछले कई वर्षों से संघर्षरत है लगभग 1000 परिवार के बीच में एक हेड पंप की व्यवस्था है परंतु उक्त हैंडपंप में भी स्वच्छ पीने का पानी का अभाव है पिछले कई महीनों से वार्ड की जनता MPPGCL की पाइप लाइन वॉल कनेक्शन से लीकेज पानी पीने को मजबूर है इसकी शिकायत कई बार वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद ने भी कई बार सिविल विभाग से की है परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई सिविल विभाग द्वारा भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है पीने का पानी दूषित आ रहा है एवं नल एक ही टाइम आता है पीने का पानी पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पाता जिससे वार्ड क्रमांक 5 की जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है आम आदमी पार्टी विनम्र अनुरोध करती है कि जिस तरह से जीवन यापन करने के लिए सरकारी शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओ कि हर नागरिक को संवैधानिक अधिकार है उन सब अधिकारों को तत्काल संज्ञान में लेते हुए वार्ड क्रमांक 5 की जनता की समस्याओं का निराकरण करने की कृपा करें अन्यथा मजबूरन वार्ड की जनता के साथ मिलकर वैश्विक महामारी के दौरान आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!