वार्ड क्रमांक 36 में मच्छरों के प्रकोप एवं दवाइयों के छिड़काव को लेकर आम आदमी पार्टी ने नप अधिकारी को सौपा ज्ञापन

RAKESH SONI

वार्ड क्रमांक 36 में मच्छरों के प्रकोप एवं दवाइयों के छिड़काव को लेकर आम आदमी पार्टी ने नप अधिकारी को सौपा ज्ञापन

 


सारणी। सारणी नगर के 36 वार्ड में साफ सफाई नहीं होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है डेंगू मलेरिया जैसी गंभीर बीमारी होने का खतरा बढ़ रहा है। नगर की साफ-सफाई निरंतर ना होने से नगर वासियों में बीमारियों का भय पैदा हो रहा है। जिसको लेकर लोगों द्वारा कई बार नगर पालिका के स्वच्छता अधिकारी को आवेदन दिया गया किंतु नगर पालिका स्वच्छता विभाग स्वच्छता की ओर ध्यान नहीं दे रहे है। जिससे नाराज होकर आम आदमी पार्टी की जिला मीडिया अध्यक्ष आशीष खातरकर को अवगत कराया। जिला मीडिया अध्यक्ष आशीष खातरकर द्वारा अपने साथियों के साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी को स्वच्छता के विषय में स्वच्छता अधिकारी द्वारा बरती जाने वाली लापरवाही की शिकायत की। नगर को स्वच्छ बनाए रखने हेतु निरंतर साफ सफाई कराई जाए। नगर पालिका द्वारा प्रत्येक वित्तीय वर्ष में नगर की स्वच्छता को बनाए रखने हेतु करोड़ों रुपए की राशि खर्च की जाती है किंतु नगर की स्वच्छता बनाए रखने में स्वच्छता अधिकारी असफल रहते हैं इस हेतु आशीष खातरकर और उसके समस्त साथी द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी को ज्ञापन दिया। इस तरह की घटना वार्ड नंबर 2 में पूर्व में भी हुई है नगर में स्वच्छता नहीं होने के कारण मच्छरों द्वारा जनित रोग डेंगू एवं मलेरिया से दो लोग जान गवा चुके थे। जिसके लिए तत्कालिक नगर पालिका अधिकारी का ट्रांसफर हो गया था। इतनी बड़ी घटना घटित होने के बावजूद भी स्वच्छता अधिकारी क्षेत्र को लेकर लगातार लापरवाही बरत रहे हैं। आशीष खातरकर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी से स्वच्छता अधिकारी पर दंडात्मक कार्रवाई करना की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से जिला मीडिया अध्यक्ष आशीष खातरकर, संजय लोखंडे, सुरेश तायड़े, मनोज मं‌‌ण्डलेकर,शंभू पंडोले आदि साथी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!