वार्ड क्रमांक 2 की पार्षद श्रीमती सुनंदा पाटिल ने हाई स्कूल फूटबाल ग्राउंड सारनी में शौचालय एवं विद्युत लाईट व ग्राउंड का सौंदर्यीकरण करने के संबंध मै मुख्य नगरपालिका अधिकारी को लिखा पत्र
सारणी। हाई स्कूल फूटबाल ग्राउड सारनी में नगर के समस्त खिलाड़ियों के द्वारा बाल क्रिकेट, बॉलीबाल एथलेटिक्स, स्पोर्टस हॉकी व अन्य सभी खेलो का अभ्यास प्रतिदिन सुबह व शाम किया जाता है और प्रति वर्ष बच्चों व सभी खिलाडियों के बौद्धिक शारीरिक क्षमता को बढ़ाने के लिए ग्रीष्मकालीन खेल शिविर व प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाता है। पार्षद सुनंदा पाटिल ने बताया कि
हाई स्कूल फुटबाल ग्राउड जिले का बहुत ही सुंदर आकर्षक व सबसे बड़ा खेल मैदान है लेकिन खिलाडियों को प्रतिदिन बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है उन्होंने कहा की शौचालय न होने के कारण महिला व पुरुष खिलाडियों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है, य विद्युतीय लाईट की व्यवस्था न होने के कारण अधेरे का सामना करना पड़ता है। बैठने के लिये सीढ़िया की व्यवस्था न होना अन्य सौदर्यीकरण की व्यवस्था न होना।
खिलाड़ियों की सुविधा हेतु शौचालय विद्युत लाईट एवं सौदर्यीकरण कर नगरवासियों व खिलाडियों को सुंदर व स्वच्छ नये खेल मैदान की सौगात प्रदान करने की कृपा करें