वार्ड क्रमांक – 15 में घर घर वंदना कार्यक्रम सम्पन्न
सारणी। अंबेडकर नगर के वार्ड क्र, 15 में घर घर वंदना के तहत तथागत गौतम बुध एवं भारत रत्न भारतीय संविधान निर्माता डॉ० बाबा साहब अम्बेडकर जी प्रतिमा के समक्ष व संत गुणवंत महाराज के प्रांगण में सुजाता महिता मंडल के तत्वाधान में बौद्ध एवं भीम गीतो का कार्यक्रम रखा गया
सर्वप्रथम सुजाता महिला मंडल की अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सचिव द्वारा तथागत गौतम बुद्ध एवं बाबा साहब अंबेडकर के समीप पुष्प अर्पित मोमबत्ती प्रज्वलित करके बौद्ध एवं भीम गीतों की प्रस्तुति प्रारंभ की आयु, कमला खातरकर के सौजन्य से यहां कार्यक्रम रखा गया
तथागत गौतम बुद्ध एवं भीम गीतों का कार्यक्रम सुजाता महिला मंडल के द्वारा दोपहर 1:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक शानदार प्रस्तुति दी
सुजाता महिला मंडल के अध्यक्ष ने बताया है कि यह वर्षावाष के 3 महीने तक प्रत्येक गुरुवार घर-घर वंदना एवं भजनो का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है सर्वप्रथम प्रोग्राम का आगाज भीमसेना जिला प्रभारी संतोष चौकीकर कहां से प्रारंभ हुआ दूसरे गुरुवार को आयुष्मति नीलू वासुदेव बामने के यहां संपन्न हुआ एवं
तीसरे गुरुवार आयुष्मति कमला खातरकर के यहां था किसी कारण वस में तथागत अंबेडकर नगर के वार्ड क्रमांक 15 में तथागत गौतम बुद्ध एवं बाबा साहब की प्रतिमा व संत गुणवंत प्रांगण में कमला खातरकर के नेतृत्व में संपन्न हुआ
सुजाता महिला मंडल के द्वारा तथागत गौतम बुध एवं बाबा साहब के शानदार गीतों पर भारतीय आदर्श युवा मंडल बौद्ध समाज सारणी के अध्यक्ष आयुष्मानम नंदकिशोर सोनारे जी, आयुष्मान शंकर निरापुरे जी, आयुष्मान हरिदास वाघमारे जी,संत गुणवंत सेवा समिति के अध्यक्ष अमन वानखड़े एवं रेणु ताई वानखेडे के द्वारा प्रशंसनीय पत्र भेंट किया गया
सुजाता महिता मंडल में
उपस्थित सभी माता बहने आदि
सुजाता महिला मंडल की निर्मला आठनारे, कमला खातरकर, अनीता चौकीकर, उर्मिला चौकीकर, गीता कापसे, नीलम बामने, कमला, आठनेरे, शारदा बर्डे, अर्चना, मानकर, नर्बदी बाई, लक्ष्मी नागले, सोमती चौकीकर, लक्ष्मी बरमैया, कुसुम बरमैया, सोनी बरमैया, लीला, सुलेखा साहू, विद्या नागले, कविता तयवाड़े, गीता पवार, गायत्री पवार, मीना, गाठे, कविता बरमैया, लीला घिडोडे, शकुन धोटे, प्रिया साहू, ललिता साहू,एवं छोटे नन्हे मुन्ने बच्चे गण उपस्थित रहे