वार्ड क्रमांक 1 में पानी की समस्या को लेकर वार्ड वासियों ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

RAKESH SONI

वार्ड क्रमांक 1 में पानी की समस्या को लेकर वार्ड वासियों ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

सारनी । नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक एक में लोग पानी की समस्याओं से जूझ रहे हैं भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष कृष्णा साहू ने बताया कि पीने के पानी की समस्या पूरे वार्ड में बनी हुई है एवं पानी की सप्लाई दिन में दो बार हुआ करती थी परंतु अभी के समय में पीने के पानी की सप्लाई केवल एक ही टाइम होती है जिससे आमजन को कड़कती ठंड में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
जिसको लेकर वार्ड वासी एकत्रित होकर नगर पालिका अधिकारी सी के मेश्राम को ज्ञापन सोप अवगत कराया की वार्ड मैं पानी की समस्या के साथ-साथ गटर के चेंबर में भी गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिससे दूषित पानी पाइपों के माध्यम से घर आ रहा है। जिससे किसी भी प्रकार की बीमारी उत्पन्न हो सकती है इन सभी समस्या से अवगत कराने पर सीएमओ द्वारा वार्ड वासियों को जल्द ही समस्या का निराकरण का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष कृष्णा मोनू साहू, रेवा शंकर मगरदे, राजेश पाल, नीतू मालवीय, विनी राय, शकुंतला तिवारी, पुष्पा भगत, शांताबाई, ममता पाल, भगवान मालवीय सहित वार्ड वासी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!