वार्ड क्रमांक 01सारनी में बजरंग दल की बैठक व सत्संग संपन्न l

सारनी। संगठन के विस्तार एवं संगठन में नए युवाओं को जोड़ने व समाज में जनजागृति लाने के उद्देश्य को प्रति सप्ताह बजरंग दल द्वारा सत्संग का कार्यक्रम चलाया जा रहा है । बजरंग दल प्रखंड संयोजक लल्लन यादव ने बताया कि सत्संग हिंदू समाज को संगठित करने का मुख्य आयाम है । सत्संग के माध्यम से हम समाज में जनजागृति भी ला सकते हैं और अपने उद्देश्य को समाज में व्यवस्थित तरीके से रख सकते हैं सत्संग के पश्चात ही बजरंग दल की बैठक भी संपन्न हुई
जिसमें वार्ड क्रमांक 01 के कई नवयुवकों ने बजरंग दल की रीति नीति से प्रेरित होकर बजरंग दल की सदस्यता ग्रहण की और समाज में गौ सेवा एवं जनहित के कार्य करने के लिए संकल्पित हुए इस अवसर पर बजरंग दल नगर संयोजक महेंद्र सिंह पचोरी, देवेंद्र बरगढ़, जय सिंदूर, राहुल पटेल, मोहन साहू ,साबित निवारी ,पवन विजेंद्र मोहन, दीपक सूर्यवंशी, उमेश चौहान और अतुल मालवीय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे l