वार्ड क्रं. 01 पाटाखेड़ा व सेंट्रल बैंक के बगल की शासकीय शराब दुकान बंद की जाये
सारणी। वार्ड क्रमांक 1 ईश्वर नगर पाटाखेड़ा, सारणी में खुली शराब की दुकान व आहाता संचालित होने के कारण वार्ड की जनता व सारणी क्षेत्र के वे सभी नागरिक जो सामाजिक विषय पर बेबाकी से अपनी राय सरकार के समक्ष रखते हैं एवं समय-समय पर आवाज भी बुलंद करते हैं, वे सभी चिंतित है, *क्योंकि जिस स्थान पर शासकीय शराब की दुकान व आहाता संचालित किया जा रहा है उसी के ठीक बगल में सेंट्रल बैंक व दो एटीएम भी स्थित है, जहां बुजुर्गों, महिलाओं व नव युवाओं (लड़कियों एवं लड़कों) सहित व्यापारियों को बैंक से लेनदेन हेतु प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में आना जाना पड़ता है। शासकीय शराब की दुकान व आहाता में नशे में धुत लोगों व आपराधिक/ असामाजिक तत्त्वों से बैंक की सुरक्षा व संपत्ति और बैंक में लेनदेन करने आए नागरिकों (मुख्यत: महिलाओं एवं नवयुवतियों) के लिए भविष्य में एक बड़ा खतरा साबित हो सकता है। साथ ही, यह दुकान मुख्य मार्ग पर स्थित है, जोकि उचित नहीं है।* इस संबंधित विषय को लेकर वार्ड क्रमांक 1 ईश्वर नगर, पाटाखेड़ा की जनता में आक्रोश/नाराजगी बढ़ते जा रही है। जहां एक ओर हमारे जनप्रतिनिधि, शासन के अधिकारी, सामाजिक संगठन, समस्त राजनीतिक पार्टी के संगठन प्रतिनिधि, एनजीओ द्वारा नशा मुक्ति अभियान पर जोर दिया जाता है और महिला सुरक्षा, भारतीय संस्कृति को लेकर अनेकों कार्यक्रम किए जाते हैं वहीं दूसरी ओर इस तरह सेंट्रल बैंक के ठीक बगल में और वार्ड मे मुख्य मार्ग पर शासकीय शराब की दुकान और आहाता संचालित होना गंभीर चिंता का विषय है। क्योंकि शराब की वजह से देश की युवा पीढ़ी वर्षों से खोखला होते आ रही है।
जिसका मैं आशीष खातरकर पुरजोर विरोध करता हूं और शासन – प्रशासन से यह मांग करता हूं कि वार्ड क्रमांक 1 राधाकृष्णन वार्ड पाटाखेड़ा के संवेदनशील क्षेत्र में संचालित शासकीय शराब की दुकान व आहाता को अति शीघ्र बंद किया जाए या उसका किसी अन्य जगह स्थानांतरण किया जाए।