वानखेड़े दम्पत्ति ने साहस से कोरोना को हराया
बैतूल:- जिले के विकासखण्ड भैंसदेही के ग्राम पारडी निवासी 30 वर्षीय श्री नितिन वानखेड़े एवं 28 वर्षीय उनकी पत्नी श्रीमती रेणुका वानखेड़े को स्वास्थ्य में परेशानी होने पर उन्होंने फीवर क्लीनिक भैंसदेही में कोविड का सेम्पल कराया गया। इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें 24 अप्रैल 2021 को कोविड केयर सेंटर भैंसदेही में भर्ती किया गया। कृषक परिवार से संबंध रखने वाले वानखेडे दम्पत्ति के विवाह को एक वर्ष का ही समय बीता था कि कोरोना की विपदा ने उन्हें घेर लिया। कोविड केयर सेंटर में समय-समय पर चिकित्सकों एवं स्टाफ द्वारा दवाइयां एवं उपचार उपलब्ध कराया गया। सोमवार 03 मई 2021 को वानखेड़े दम्पत्ति को स्वस्थ होने के उपरांत कोविड केयर सेंटर से खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरूण अटल एवं इंचार्ज डॉ. चन्द्रशेखर द्वारा डिस्चार्ज किया गया।
वानखेड़े दम्पत्ति ने बताया कि हमने साहस का साथ कभी नहीं छोड़ा, बीच-बीच में मनोदशा ऐसी हो जाती थी कि स्वस्थ हो भी पायेंगे या नहीं। कोविड केयर सेंटर में मिले सकारात्मक माहौल एवं बेहतर उपचार ने साहस को हारने नहीं दिया और हम यह जंग जीतकर वापस स्वस्थ होकर अपने घर लौट आये। उन्होंने नि:शुल्क मिले उपचार के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग का आभार माना।