लोक शाहिर अन्नाभाऊ साठे जी की जयंती शोभापुर कॉलोनी में मनाई गई

सारणी। भारत के साहित्यकार लोक शाहिर अन्नाभाऊ साठे जी की जयंती का कार्यक्रम युवा मार्तंड समाज अन्नाभाऊ साठे जन कल्याण समिति पाथाखेड़ा शोभापुर द्वारा श्री कुंडलीक राव बनखेडे जी के निवास पर वार्ड क्रमांक 30 में सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा भाजपा मंडल महामंत्री किशोर बर्दे जी एवं वार्ड क्रमांक 30 के पार्षद अजय साकरें के मुख्य आतिथ्य में संपन्न किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि किशोर बर्दे ने कहा की अन्नाभाऊ साठे जी मार्तंड समाज से थे उन्होंने अपने समाज के व्यवसाय से अलग भारत के साहित्य में अपनी एक अमिट छाप छोड़ी ।बचपन से संघर्ष करते हुए वह एक बड़े साहित्यकार के रूप में जाने जाने लगे । उनके नाम के सामने लोक शाहिर की उपाधि समाज के द्वारा दिए गया ।इस कार्यक्रम में अन्नाभाऊ साठे जी का स्मरण करते हुए समाज के अध्यक्ष सखाराम लोखंडे जी ने अन्नाभाऊ साठे जी के छायाचित्र पर मुख्य अतिथि के साथ दीप प्रज्वलन किया एवं समाज के सभी लोगों को एकत्रित होकर एक साथ रहने की सीख दी। इस अवसर पर मुख्य रूप से जितेंद्र ताईवाडे ,पुरुषोत्तम जी लोखंडे, सखाराम जी लोखंडे, बांका राम जी लोखंडे ,पंकज हीरवाले ,संतोष शेल्के ,पुष्पेंद्र लोखंडे, कमलेश वानखेडे, अखिलेश वानखेड़े ,अशोक वानखेडे ,कविता बाई वानखेडे ,सुमन भाई डोंगरे, सुनीता बाई ,आदि सामाजिक लोगों की उपस्थिति में अन्नाभाऊ साठे जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई