लॉक डाउन में खुली थी दुकानें, नगर पालिका ने बनाए चलान
सारनी:- कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिले में कोरोना कर्फ्यू व लॉक डाउन लगाया गया है। संक्रमण रोकने के लिए यह जरूरी है, लेकिन नगर के कई दुकानदार इसकी अवहेलना कर रहे हैं। बुधवार को नगर पालिका के राजस्व अमले ने एबी टाइप कालोनी की दो दुकानों को खुला पाया। उन पर चलानी कार्रवाई की गई।
नगर पालिका के स्वच्छता अधिकारी केके भावसार ने बताया कि तहसीलदार श्रीमती मोनिका विश्वकर्मा के निर्देश पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। राजस्व निरीक्षक हितेश शाक्य व टीम ने एबी टाइप कालोनी में दो किराना दुकानों को खुला पाया। इन दुकानदारों पर कार्रवाई की गई। क्रमशः1 व 2 हजार के चालान बनाये गए। दूसरी बार दुकान खुली मिलने पर लायसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी। श्री भावसार ने बताया कि लॉक डाउन को प्रभावी बनाने व सख़्ती से पालन कराने के लिए नगर पालिका की टीमें तैनात है। होम डिलीवरी के अलावा दुकानें खोलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।