लाॕकडाउन के दौरान दमुआ , जुन्नारदेव एवं परामिया क्षेत्र से नौकरी हेतु लाने वाले वाहनो को पड़ा महंगा , पुलिस ने की सभी वहानो पर कानूनी कार्यवाही
बैतूल। दिनाँक 14,04,2021 को थाना सारनी क्षेत्रांन्तर्गत W.C.L. पाथाखेड़ा की कोल खदानों में कार्यरत कर्मचारी / अधिकारी को दमुआ , जुन्नारदेव एवं परासिया क्षेत्र से नौकरी हेतु लाने वाले वाहन पर थाना सारनी पुलिस व्दारा माननीय जिला मजिस्ट्रेट महोदय के दिनांक ( 09.04.2021 के सायः 18.00 बजे से दिनांक 19.04.2021 की प्रातः 06.00 बजे तक के लिए लॉक – डाउन के आदेश का उल्लघंन करते पाये जाने पर 07 वाहन चालको के विरुध्द क्रमशः अपराध क्रमांक ( 01 ) 220/2021 धारा 188 भादवि आरोपी बैलोरो वाहन क्रमांक MP 48 BC2477 का चालक शिवशंकर पिता रघुनाथ डेहरिया निवासी दमुआ जिला छिन्दवाड़ा , ( 02 ) 221/2021 धारा 188 भादवि आरोपी बैलोरो वाहन क्रमांक MP 28 BD 2160 का चालक मौसिम खान पिता निजामुद्दीन निवासी घोड़ावाड़ी थाना दमुआ जिला छिन्दवाड़ा , ( 03 ) 222/2021 धारा 188 भादवि आरोपी स्कारपियो वाहन क्रमांक MP 05 CA 0638 का चालक फिरोज खान पिता इब्राहिम खान निवासी दमुआ जिला छिन्दवाड़ा , ( 04 ) 223/2021 धारा 188 भादवि आरोपी स्कारपियो वाहन क्रमांक MP 04 CL7217 का चालक मनीष पिता देवीदास निवासी चंदामेटा जिला छिन्दवाड़ा , ( 05 ) 224/2021 धारा 188 भादवि आरोपी बैलोरो वाहन क्रमांक MP 28 BD 3296 का चालक सुमति पिता मरलीधर यादव निवासी नजरपुर थाना जुन्नारदेव जिला छिन्दवाड़ा , ( 06 ) 225/2021 धारा 188 भादवि आरोपी बैलोरो वाहन क्रमांक MP 04 BC 6687 का चालक रिषभ पिता संतलाल पवार निवासी नंदन दमुआ थाना दमुआ जिला छिन्दवाड़ा एवं ( 07 ) 226/2021 धारा 188 भादवि आरोपी बैलोरो वाहन क्रमांक MP 28 BD 1778 का चालक तौफिक अली पिता फैय्याज अली निवासी चंदामेटा जिला छिन्दवाड़ा के विरुध्द कायम कर विवेचना में लिया गया हैं । विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल श्रीमति श्रृध्दा जोशी ने घटना को गंभीरता से लेते हुये सारणी पुलिस को वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे । सारणी पुलिस के द्वारा SDOP श्री अभयराम चौधरी के निर्देशन एवं थाना प्रभारी श्री महेन्द्र सिंह चौहान के मार्ग दर्शन में उपरोक्त समस्त वाहन चालको के विरुध्द लॉक – डाउन का उल्लघंन करते पाये जाने पर धारा 188 भादवि के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई हैं । उक्त वाहनों के चालको के विरुध्द कार्यवाही करने में थाना सारणी के कार्यवाहक उनि फतेबहादुर सिंह , कार्यवाहक उनि एन के पाल , उनि अलका राय , सउनि एस मुजफ्फर हुसैन , कार्यवाहक सउनि रामेश्वर सिंह , कार्यवाहक सउनि नवल किशोर एवं प्र आर 482 दिनेश झरबड़े की विशेष भूमिका रही ।