लाडो फाउंडेशन के संस्थापक अनिल नारायण यादव ने माचना नदी मे फैली जलकुंभी साफ करने चलाया अभियान

बैतूल:- लाडो फाउंडेशन टीम के द्वारा माचना नदी में फैली चाइनीस झालर को साफ करने के लिए पूरी टीम नदी में उतरी माचना नदी जलकुंभी चाइनीस झालर को साफ करने के लिये लाडो फाउंडेशन टीम के संस्थापक अनिल नारायण यादव के साथ सदस्य निलेश साहू, प्रकाश गारवे, डिक्लेश गुडवारे ने इस चाइनीस झालर को हटाने के लिए इसे सलाख के माध्यम से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है, लाडो फाउंडेशन के संस्थापक अनिल नारायण यादव ने बताया कि यदि इस जलकुंभी चाइनीस झालर को जल्द से जल्द हटाया नहीं गया तो यह पूरी माचना नदी को सोख लेगी जिसके कारण पानी की कमी होगी जिससे आसपास खेती करने वाले किसानों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements