लाडो का धूमधाम से प्रथम गृह प्रवेश
बैतूल। बेटी के नाम घर की पहचान डिजिटल इंडिया विद लाडो अभियान के तहत आज लाडो फाउंडेशन टीम द्वारा अंबेडकर वार्ड पहुंच कर डांगे परिवार में आई सुंदर कन्या का प्रथम गृह प्रवेश धूमधाम से कराया गया गौरतलब है की सूरज डांगे की पत्नी निकिता डांगे ने अस्पताल में सुंदर कन्या को जन्म दिया जिसका आज लाडो फाउंडेशन टीम द्वारा बैंड बाजे की धुन फूलों की वर्षा आरती उतार कर लाडो का प्रथम गृह प्रवेश धूमधाम से कराया इस मौके पर श्री यादव ने कहा इस प्रकार के कार्य करने से समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच उत्पन्न होती हैं इस मौके पर दादा श्री गुलाबराव डांगे भूतपूर्व सैनिक दादी श्री मति सुनीता देवी डांगे, बुआ ,चाचा अन्य वार्ड वासी एवं लाडो फाउंडेशन टीम के डीकलेश गुदद्वारे,आयुष यादव मौजूद रहे
Advertisements
Advertisements