लाक डाउन खुलने के बाद-रणनीती बनेगी:-यूनाइटेड फोरम।

RAKESH SONI

लाक डाउन खुलने के बाद-रणनीती बनेगी:-यूनाइटेड फोरम।

सारनी। यूनाइटेड फोरम फ़ॉर पावर एम्प्लॉयीज एन्ड इंजीनियर्स की
कल देर रात तक आन लाइन बैठक हुई । जिसमें फोरम की प्रदेश कार्यकारिणी , कंपनी संयोजक , जिला संयोजक के अतिरिक्त अनेक सदस्य बैठक में उपस्थित थे । फोरम के *प्रदेश संयोजक वी के एस परिहार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई* बैठक में सभी सदस्यों ने अपने अपने विचारो से प्रदेश कार्यकारिणी को अवगत कराते हुए बताया कि वर्तमान समय मे 18 वर्ष से अधिक उम्र के कार्मिकों को वेक्सिनेशन का कार्य किया जा रहा है । इस संबंध ऊर्जा विभाग ने भी आदेश जारी किया है । सारनी जनरेशन के प्रचार सचिव अंबादास सूने ने बताया कि शासन द्वारा विधुत अधिकारी, कर्मचारियो को कोविड – 19 योजना में शामिल करने हेतु पत्र दिशा निर्देशों के साथ जारी किए गए है । प्रचार सचिव ने बताया कि मध्यप्रदेश पावर जनरेटिग कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ने अनुपपूर , उमरिया , मंदसौर, खंडवा, बैतुल , अशोक नगर कलेक्टर को भी पत्र लिखकर बिजली कर्मचारी एवं अधिकारीयो को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन किया जाए । अन्य मांगों के निराकरण हेतु जून के माह में लाकडाउन खुलते ही यूनाइटेड फोरम कार्यवाही प्रारम्भ करेगा। यूनाइटेड फोरम विधुत विभाग के सभी वर्गों (बोर्ड केडर, कंपनी केडर,संविदा,आउटसोर्स) के अधिकारी कर्मचारीयो के लिए निरंतर संघर्ष करते रहेगा।
प्रांतीय सचिव प्रभुनारायण नेमा ने इस बैठक में बताया कि
सभी रीजनल संयोजक अपने अपने रीजन की वर्चुअल मीटिंग 31 मई तक अवश्य करे । जिसमे सभी रीजनल पदधिकारीयो क़े साथ साथ जिला एव संभाग के पदाधिकारी शामिल हो। संगठन को सुदृढ़ करने के लिए युवा कर्मचारीयो को कार्य करने की आवश्यकता है । इस मौके पर सतना , सीधी , ग्वालियर , जबलपुर , छिंदवाड़ा , भोपाल, अनुपपूर, इंदोर, पन्ना, रीवा , नर्मदापुर ओर सागर समेत अनेक रीजनल संयोजक, जिला संयोजक , सारनी उत्पादन से सोनू प्रताप पांडे सहित आन लाइन बैठक में उपस्थित थे ।
प्रान्तीय सचिव पी एन नेमा ने इस बैठक का संचालन किया ।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!