लंबे समय से अस्वस्थ रह रहे व्यापारी के निधन पर व्यापारी संघ के किया चोपना मार्केट बंद

RAKESH SONI

लंबे समय से अस्वस्थ रह रहे व्यापारी के निधन पर व्यापारी संघ के किया चोपना मार्केट बंद

 


घोड़ाडोंगरी। चोपना मार्केट में मिठाई बिक्रेता विक्रम मंडल जो की लंबे अरसे से गंभीर बीमारी के चलते नागपुर अस्पताल में जिंदगी औऱ मौत के बीच जंग लड़ रहे थे लेकिन बुधवार सुबह विक्रम ने आखिर जिंदगी की जंग हार गए,
जिससे आहत होकर चोपना बाज़ार के व्यापारी संघ ने व्यापारी विक्रम मंडल को श्रधंजलि देकर दोपहर तक सभी व्यापारी द्वारा अपने अपने दुकानों को बंद करके मार्केट को बंद रखा
श्रधांजलि कार्यक्रम में व्यापारी संघ के अध्यक्ष – श्री सुशांत पाल सचिव – शिवशंकर राय , सदस्य – देवधुति वैरागी , प्रभात , गणेश दास, अमर देवनाथ, खितिस खराती , श्यामल मण्डल ,कृष्ण मण्डल,किंकर मण्डल , बरुन मण्डल , कमलेश भक्त , निताई कुंडू ,सहित समस्त व्यापारी उपस्थित थे ।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!