रोजगार दिवस पर हितग्राहियों को किया लाभान्वित, स्वीकृति पत्रों का किया गया वितरण।
सारनी । नगर पालिका परिषद कार्यालय सारनी में बुधवार 12 जनवरी 2022 को रोजगार दिवस का आयोजन किया गया । इसमें हितग्राहियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाओं के स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया । इस मौके पर वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन को भी प्रसारित किया गया । रोजगार दिवस कार्यक्रम बुधवार सुबह 11 बजे नगर पालिका के सभाकक्ष में आयोजित किया गया । कोविड गाइड लाइन के अनुसार हितग्राहियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठाया गया । इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया । इसके बाद मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम , सेनेटरी इंस्पेक्टर के.के. भावसार ने स्वरोजगार योजना के 12 एवं पीएम स्वनिधि योजना के 20 हितग्राहियों को बैंकों से प्राप्त स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया । इस मौके पर एनएलयूएम शाखा से रंजीत डोंगरे , निराकार सागर , कामदेव सोनी , प्रहलाद देशमुख , राकेश सोनी समेत अन्य लोग उपस्थित थे ।