राष्ट्रीय हिंदू सेना ने गोवंश से भरा वाहन पकड़ा

RAKESH SONI

राष्ट्रीय हिंदू सेना ने गोवंश से भरा वाहन पकड़ा

बैतूल :- लाकडाउन में भी गोवंश तस्कर सक्रिय
राष्ट्रीय हिंदू सेना ने गौवंश से भरी हुई बोलेरो पिकअप वाहन पकड़ा
राष्ट्रीय हिंदू सेना ने 5 किलोमीटर तक पिछा कर पकड़ी 5 नग गोवंश से भरी हुई पिकअप मवेशियों को ठुश ठुश कर भरा हुआ था
राष्ट्रीय हिंदू सेना के प्रदेशाध्यक्ष दीपक मालवीय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एक सफेद रंग की पिक अप वाहन गाड़ी क्रमांक MP.41.GA.1958 महाराष्ट्र की ओर जा रही थी पाठर के नजदीक 5 किलोमीटर दूर तक पिछ कर पकड़ लिया गया गाड़ी में 5 नग गोवंश को ठूस ठूस कर भरे हुए थे गोवंश को राशियों के माध्यम से मुंह और पैरों को पिकअप में बने हुए हूको में बांधा हुआ था तस्कर अंधेर का फायदा उठा कर में कामयाब रहे
मध्य भारत प्रांत अध्यक्ष पवन
मालवीय ने बताया कि पाठर चौकी प्रभारी विनोद शंकर यादव की मदद से यह गोवंश की गाड़ी को पकड़ा है पूरे मध्यप्रदेश में लॉकडाउन लगने के बावजूद गोवंश तस्करी करने वालों को ना ही पुलिस का डर है ना ही हिंदू संगठनों का कोई खौफ है आए दिन बैतूल जिले में गोवंश तस्करी के मामले सामने आते हैं कई मामले गोवंश तस्करों पर दर्ज भी कराए गए हैं फिर भी यह लोग गोवंश तस्करी होने में कामयाब रहते है गोवंश की तस्करी को पुलिस प्रशासन ने बड़ी गंभीरता से लेना चाहिए और गोवंश की तस्करी करने वाली गाड़ियों को राजसात करानी चाहिए ताकि गोवंश तस्करी करने में गाड़ी मालिक को भय हो
गाड़ी पकड़ने में सामिल जिला
उपाध्यक्ष दीपक जी कोसे, प्रखंड अध्यक्ष छोटू पंवार
पुलिस विभाग, निलेश जी पंवार, जगदीश जी, आकाश जी, आदि उपस्थित थ

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!