राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा जिला मुलतापी (मुलताई) में हुवा 225 यूनिट रक्तदान
मुलताई:- लगभग 1 माह पूर्व से संघ के स्वयं सेवकों द्वारा रक्त की चिंता हेतु कहा गया था, उसी तारतम्य में सामाजिक संगठन एवं संघ के अधिकारियों के मार्गदर्शन के माध्यम से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला – मुलतापी, महाविद्यालयीन विद्यार्थी ईकाई के द्वारा जिले में 251 रक्त इकाइयों के संग्रहण का लक्ष्य लेकर प्रत्येक खंड एवं नगर केंद्रों पर रक्तदान शिविर के आयोजन हेतु प्रयास किए गए हैं।
जिसमें समस्त जिला टोली एवं स्थानीय खंड और नगर की टोली का सहयोग प्राप्त हुआ। साथ हीं सामाजिक बंधु ,मातृशक्तियों ने भी इन रक्तदान शिविरों को सफल बनाने में बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया है। जो सब कुछ आप की प्रेरणा के माध्यम से संभव हो पाया है। जिसमे
मुलताई – 71
आमला – 27
सारणी – 41
मासोद – 40
और आठनेर – 46
अब तक कुल 225 रक्त इकाइयों को जिला रक्तकोष में संग्रहित किया जा चुका है।
आगे भी आपके प्रयासों और मार्गदर्शन में यह कार्य नित्य निरंतर अन्य अन्य स्थानों पर संभव होगा। महाविद्यालयीन विद्यार्थी प्रमुख शिवेंद्र बोरबान जी ने बताया की
अब तक जो कार्य हुआ वह अकल्पनीय है जो संघ के अधिकारी के मार्गदर्शन एवं स्वयं सेवकों के बगैर योगदान के कभी भी संभव नहीं था।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा निरन्तर जिले में जनजागरण अभियान लगातार जारी रहेगा जिसके निमित्त वेक्सीन लगाना, कोविड-19 के नियमों का पालन कराना, मास्क तथा पी पी ई कीट वितरण करना जैसे विभिन्न कार्यक्रम लगातार जारी रहेंगे।