राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय थल सेना दिवस पर श्रमदान किया।
सारनी:- सरकारी कॉलेज सारनी राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने साप्ताहिक गतिविधियों के अंतर्गत राष्ट्रीय थल सेना दिवस मनाया। कॉलेज की प्राचार्य डॉ प्रमिला वाधवा के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने कॉलेज में राष्ट्रीय थल सेना दिवस पर स्वच्छता अभियान चला कर श्रमदान किया गया।
महाविद्याल की प्राचार्य डॉ प्रमिला वाधवा ने बताया कि पूर्ण मन तन से सैनिक अपनी देश की रक्षा के लिए समर्पित रहता है और विद्यार्थी जीवन में ज्ञानार्जन के प्रति समर्पित रहना चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो श्री प्रदीप पंद्राम ने थल सेना दिवस पर बताया की देश के सिपाही हमारे देश की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं l तथा मुख्य अतिथि के रूप में समाजशास्त्र विभाग के मनोज कुशवाह ने विद्यार्थियों को बताया कि जिस प्रकार से हमारे देश के सिपाही रक्षा करते हैं उसी प्रकार हम भी एक दूसरे की मदद करते रहे।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के राजनीतिक विज्ञान विभाग के डॉ हरीश लोखंडे , जीव विज्ञान के आर सी गुजरे, दीपिका सोनी , निकिता सोनी, एवं राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवक उमेश बछले, अमोल शहाणे, आकाश घटक,संजीत, मनीष, अकबर, दीप्ति ठाकुर,किरण ,दीपक, पूजा, पारुल, पूनम ,दीपाली आदि स्वयं सेवक उपस्थित रहे।