राष्ट्रीय यदुवंशम् सेना की माँग कानुनी दुरूपयोग कर हिंसात्मक तरीके से अकारण यादव समाज के लोगों के साथ मार पीट करने कर रुपयों की वसूली करने वाले ङिप्टी रेंजर के साथ बीट गाङ को तत्काल सस्पेंड करे प्रसाशन अन्यथा संगठन जन आंदोलन पर मजबुर- इ•पवन यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय यदुवंशभ् सेना
होशंगाबाद:-होशंगाबाद जिले के ब्लाक कैसला मे समस्त मानव जाति को शर्मसार करने वाली दुखद एवं निंदनीय घटना घटी होशंगाबाद जिले के वन विभाग के ङिप्टी रेंजर वन प्रीतम सिंह बावरिया एवं फारेस्ट बीट गार्ड रामलखन सिरोठिया द्वारा द्वारा कानुनी दुरूपयोग कर अकारण ग्राम बारधा ब्लाक केसला जिला होशंगाबाद के ग्रामीण यादव साथियों के साथ हिंसात्मक मारपीट कर जातिगत गाली गलोंच देने के साथ ही असंवैधानिक तरीके से कई महीनों से रूपयो की वसूली करने का निंदनीय घटनाक्रम सामने आया उक्त मामले से यादव समाज के लोगो मे जनाक्रोश है उक्त मामले को संज्ञान मे लेकर उचित कार्यवाही हेतु राष्ट्रीय यदुवंशम् सेना द्वारा कार्यवाही की मांग को लेकर अपराधिक पृष्ठभूमि के अंतर्गत आने वाले ङिप्टी रेंजर प्रीतम सिंह बाबरीया ओर सहभागी बीट गार्ड रामलखन सिरोठिया के संस्पैङ की मांग को लेकर संगठन द्वारा माननीय विजय शाह जी वनमंत्री मप्र के साथ पुलिस महानिदेशक मप्र एवं जिला पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम् के साथ जिला कलेक्टर नर्मदापुरम् को विज्ञप्ति के माध्यम से ज्ञापन सौंपा परिवार द्वारा संगठन को अवगत कराया गया की महज तवा नदी के उसपार मवेशी आदि जानवर पाये जाने पर चरवाओ के साथ बर्बरता पुर्वक असंवैधानिक हिंसात्मक मार पीट कर जातिगत गाली गलोच करने के साथ रुपयों की वसूली कर निंदनीय घटनाक्रम को अंजाम दिया जा रहा हे, संगठन के मा•राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय जी ने प्रेस वार्ता के माध्यम से अवगत कराया गया की ग्रामीणो मे निवास करते आ रहे लोगो का आय मे जीवन यापन करते आ रहे लोगो की जीविका का श्रोत है पशुपालन वन प्रशासन का कर्तव्य होता हे वनो का दोहन होने से बचाना न की ग्रामीणो मे निवास करते आ रहे हैं लोगो को क्षति पहुंचाना वन कर्मियों के असंवैधानिक रवैये से आमजन के साथ यादव समाज के लोगों मे जन आक्रोश का उदय हो रहा है जिला पुलिस अधीक्षक ओर कलेक्टर द्वारा आश्वासन दिया है इस मामले को संज्ञान मे लेकर जांच कर उचित कार्यवाही की जायेगी श्री यादव श्री ने कहा की इस निंदनीय कृत्य से आमजन के साथ यादव समाज के लोगों मे जन आक्रोश का उदय हे प्रसाशन द्वारा 7 दिवस के अंतराल में सटीक कार्यवाही नही होती है राष्ट्रीय यदुवंशम् सेना यादव परिवारो को न्याय दिलाने के लिए उग्र आंदोलन कर जन आंदोलन हेतु बाध्य होगी।