राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम हेतु जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित
बैतूल। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम (13 से 23 सितम्बर तक) के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक गुरूवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत, महिला एवं बाल विकास विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सम्मिलित हुये।
बैठक में कलेक्टर ने समस्त विभागीय अधिकारियों को कार्यक्रम के क्रियान्वयन संबंधी आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने मैदानी कार्यकर्ताओं यथा एएनएम, आशा कार्यकर्ता, आशा सुपरवाइजर तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा समुदाय में घर-घर जाकर एक से 19 वर्षीय समस्त हितग्राहियों को एल्बेंडाजॉल की गोली शत प्रतिशत खिलाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी विभागों को माइक्रोप्लान साझा करने के निर्देश दिये, साथ ही ऑनलाइन कक्षाओं में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के प्रचार-प्रसार हेतु निर्देशित किया। उन्होंने सभी विभागों के समन्वय से कार्यक्रम में शत प्रतिशत उपलब्धि लाये जाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि आशा कार्यकर्ता, एएनएम, आशा सुपरवाइजर व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा अपनी निगरानी में विभिन्न हितग्राही वर्ग को एल्बेंडाजोल गोली का सेवन नियमानुसार कराया जाये। उन्होनें निर्देशित किया कि राष्ट्रीय कृमिमुक्ति कार्यक्रम अंतर्गत गृह भ्रमण तथा विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केन्द्र भ्रमण के दौरान मैदानी कार्यकर्ताओं द्वारा कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन किया जायेगा तथा मास्क का प्रयोग अनिवार्यत: करते हुये कार्यकर्ताओं द्वारा अपने हाथों को अच्छी तरह से साबुन व साफ पानी से अथवा सैनिटाइजर से साफ करने के उपरांत ही बच्चों को एल्बेंडाजोल गोली का सेवन कराया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के.तिवारी ने बताया कि आशा कार्यकर्ता, एएनएम, आशा सुपरवाइजर व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा अपनी निगरानी में विभिन्न हितग्राही वर्ग को एल्बेंडाजोल गोली का सेवन कराया जायेगा। जिसमें एक से दो वर्ष आयु वर्ग को एल्जेंडाजोल की 400 मिग्रा की आधी गोली एवं 2 से 3 वर्ष को एल्बेंडाजोल की 400 मिग्रा की पूरी गोली चूरा करके पीने के साफ पानी के साथ तथा 3 से 19 वर्ष को एल्बेंडाजोल की 400 मिग्रा की पूरी गोली चबाकर पीने के साफ पानी के साथ प्रदाय की जायेगी।
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के दौरान विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन किया जा रहा हो तथा विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों किशोर/किशोरियों की उपस्थिति होने की स्थिति में मैदानी कार्यकर्ताओं द्वारा गृह भ्रमण के साथ-साथ विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में जाकर भी शिक्षकों के सहयोग से उपलब्ध समस्त हितग्राहियों को एल्बेंडाजोल की गोली का सेवन कराया जायेगा। इसी तरह 13 सितम्बर से 23 सितम्बर तक (गांव या वार्ड में पूर्व निर्धारित) व्हीएचएसएनडी दिवसों के आयोजन के दौरान भी संबंधित मैदानी कार्यकर्ताओं द्वारा कोविड-19 सुरक्षा नियमों का पालन करते हुये व्हीएचएसएनडी स्थल पर उपस्थित हितग्राहियों को कृमिनाशन की दवा खिलाई जायेगी।