राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य एवं बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम विषय पर हेलो आशा का प्रसारण एक फरवरी को

RAKESH SONI

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य एवं बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम विषय पर हेलो आशा का प्रसारण एक फरवरी को

बैतुल। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को आकाशवाणी भोपाल से प्रायोजित हेलो आशा कार्यक्रम का प्रसारण निरंतर किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत एक फरवरी मंगलवार को प्रात: 11 से 12 बजे तक ‘‘राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य एवं बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम’’ विषय पर आकाशवाणी भोपाल से प्रसारण किया जायेगा।
कार्यक्रम प्रसारण के दौरान श्रोता अपने प्रश्न और जिज्ञासाओं के समाधान हेतु 0755-2660902 एवं 2660903 नम्बरों पर कॉल कर सकते हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. तिवारी ने समस्त आशा कार्यकर्ताओं को इस कार्यक्रम को ग्राम आरोग्य केन्द्र में बैठकर स्थानीय ग्रामीण महिलाओं के साथ सुनने एवं गांव के अन्य लोगों को कार्यक्रम की जानकारी देकर सुनने के लिये प्रेरित करने हेतु निर्देशित किया है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!