राष्ट्रीय एकता दिवस पर निकली पुलिस रैली बगड़ोना स्थागत द्वार पर हुआ ऐतिहासिक स्वागत।
एसडीओपी ने की अगवानी
जय स्तंभ चौक पर हुई पुष्पवर्षा
दुल्हन की तरह सजाया जय स्तंभ।
सारनी। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर राष्ट्रीय एकता दिवस पर पुलिस कर्मियों ने बाइक रैली निकाली। बाइक रैली पूरे प्रदेश के जिले से निकली। रैली का जगह जगह पर भव्य स्वागत हुआ। बैतूल जिले में रैली के भव्य स्वागत एसपी सीमाला प्रसाद एवं एडिंशनल एसपी नीरज सोनी के निर्देशन में किया गया। सारनी अनुविभागीय क्षेत्र में रैली का भव्य स्वागत एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में घोड़ाडोंगरी, बगडोना, पाथाखेड़ा एवं सारनी में आतिशबाजी के साथ हुआ। रैली का बगडोना में व्यापारी संघ के दशरथ सिंह जाट,राजेश बतरा, विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह,सुधचन्द्रा,मनीष साहू,जनपद उपाध्यक्ष मिश्रीलाल परते एवं ग्रामीणों ने स्वागत किया।
शोभापुर में ग्राम भारती महिला मंडल भारती अग्रवाल, व्यापारी संघ अध्यक्ष रमेश हारोडे, प्रकाश शिवहरे, पाथाखेड़ा तिगड्डे पर चेतन गुप्ता,आकाश सिन्हा सहित बजरंग दल के पदाधिकारियों ने स्वागत किया।जय स्तंभ चौक सारनी में आतिशबाजी एवं गाजेबाजे के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर टीआई आदित्य सेन,चौकी प्रभारी राकेश सरेआम,भाजपा जिला महामंत्री कमलेश सिह,मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र निगम,अलका राय,सतपुड़ा व्यापारी संघ अध्यक्ष अरविंद सोनी,श्याम मदान,पप्पू मंसुरी,एस ए रिजवी,नपा उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा,किशोर बरदे,रेवाशंकर मागरदे,राकेश सोनी,राजकुमार नागले,विनय मढ़ने, राहुल कापसे,कुबेर डोंगरे,विनी राय, जशवंत उइके,आलोक , नसरीन,वैशाली रोटियां,चंद्रा बाई, सपना रावतेल सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।