राशन दुकान से विधायक डा योगेश पंडाग्रे ने वितरित किया अन्न योजना के लाभार्थियों को राशन
सारनी। प्रधानमंत्री अन्नय योजना के हितग्राहियो को गुरुवार विधायक डाँ योगेश पंडाग्रे द्वारा राशन वितरित किया गया । केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा कोरोना की महामारी से प्रभावित देश की बडी आबादी को दीपावली तक का निशुल्क राशन दिया जा रहा है। इसी कार्यक्रम में विधायक डाँ योगेश पंडाग्रे द्वारा शोभापुर कॉलोनी के वॉड क्रमांक 30 स्थीत उचित मूल्य की सार्वजनिक वितरण की दुकान पर औचक निरीक्षण कर दुकान की व्यवस्था देखी और प्रधानमंत्री अन्न योजना के हितग्राहियों को राशन वितरित किया। इस अवसर पर हितग्राहियो द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का आभार व्यक्त किया और मोदी की के आभार हेतू पेस्ट काड लिख कर 7 लोक कल्याण मार्ग पर प्रेषित किया ।