राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्टर अमनवीर सिंह बैस की उपस्थिति में मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी के कॉन्फ्रेंस हॉल में संपन्न हुई।

RAKESH SONI

राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्टर अमनवीर सिंह बैस की उपस्थिति में मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी के कॉन्फ्रेंस हॉल में संपन्न हुई।

सारनी। जिले में होने वाली राजस्व अधिकारीयों की मासिक समीक्षा बैठक बुधवार को जिला कलेक्टर अमनवीर सिंह बैस की उपस्थिति में पावर प्लांट के कॉन्फ्रेंस हॉल में संपन्न हुई। बताया जाता है कि प्रतिमाह राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक जिला मुख्यालय पर होती हैं लेकिन इस बार यह बैठक सारनी में हुई जिसमें राजस्व विभाग के अधिकारियों के द्वारा किए जाने वाले विभिन्न कार्यों में जैसे नामांतरण बंटवारा, सीमांकन, पीएम किसान योजना, आबादी सर्वे राजस्व वसूली, डायवर्सन, सीएम हेल्पलाइन समीक्षा सहित अन्य कार्यों की जानकारी ली गई। इस मौके पर जिला कलेक्टर ने पावर प्लांट व सीएचपी विभाग क्षेत्र का भी दौरा किया।

बुधवार को राजस्व विभाग की कई सरकारी गाड़ियों को देखकर लोगों में कौतूहल का विषय रहा कि पावर प्लांट के निरीक्षण के लिए के लिए जिला कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी यहां पहुंचे हैं। लोगों को ऐसा इसलिए लगा कि हाल ही में एनटीपीसी का एक दल पावर प्लांट की बंद हुई चार इकाइयों के रिनोवेशन सर्वे के लिए सारनी पहुंचे थे। इसके बाद जिले के अधिकारियों का दौरा होना मजदूरों में उत्साह देखा गया।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!