रवि मंडल बने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिला महामंत्री
सारनी । रविवार को सारनी के वार्ड 10 निवासी रवि मंडल को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का बैतूल जिला महामंत्री नियुक्त किया गया है। जिला महामंत्री नियुक्त किए जाने पर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर मिठाई खिलाकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में रवि का स्वागत किया। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष विनोद जगताप ने बताया कि रवि मंडल को बैतूल जिले का महामंत्री घोषित कर मनोनयन पत्र सौंप कहा कि जिले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी मजबूत होगी और आने वाले चुनावों में जोरदार प्रदर्शन करेगी। महामंत्री बनने पर इष्ट मित्रों ने खुशी जताई। इस अवसर पर मुख्य रूप से विष्णु गुप्ता, दीपेश दुबे, प्रवीर मंडल, बाबू मंडल, पिंटू धनोदे, राजा खाना, बाबा मंसूरी, अज्जू खत्री आदि इष्ट मित्रों सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।