यूनाइटेड फोरम की आन्दोलन को लेकर बैठक सोमवार को – सोनू प्रताप पांडे
सारनी – मध्यप्रदेश यूनाइटेड फोरम फार एमपलाइज एंड इंजीनियर्स के संयोजक सोनू प्रताप पांडे ने बताया कि 5 अप्रेल को इंडियन काफी हाउस में फोरम के घटक संगठनो की महत्वपूर्ण बैठक 11 बजे रखी है इस बैठक में अभियंता संघ के रीजनल सेक्रेटरी हिरेश तिवारी ,मध्यप्रदेश विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन के मोहनलाल सोनी , सुनिल विभाडंया ,आई टी आई एसोसिएशन से वी एन बारस्कर एल आर धोटे, विद्युत मंडल कर्मचारी कांग्रेस के डी डी देशमुख , तकनीकी कर्मचारी यूनियन से बी आर घोड़की एवं विद्युत मंडल कर्मचारी यूनियन के क्षेत्रीय महामंत्री अंबादास सूने , जितेन्द्र वर्मा , अमित सल्लाम साथ ही अनेक घटक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ 6 अप्रेल को कार्य बहिष्कार आन्दोलन को सफल बनाने के लिए विस्तृत योजना बनाई जाएगी यूनाइटेड फोरम सारनी एरिया के प्रचार सचिव अंबादास सूने ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के विरोध में पूरे प्रदेश में असंतोष व्याप्त है । यूनाइटेड फोरम के संयोजक वी के एस परिहार एवं पदाधिकारियों की 23 फरवरी को भोपाल में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के साथ संपन्न बैठक का भी कोई परिणाम नहीं निकला । 6 अप्रेल के बाद 22 अप्रेल से 24 अप्रेल तक लगातार 3 दिनो तक कार्य बहिष्कार आन्दोलन को सफल बनाने की योजना पर भी चर्चा की जाएगी । मध्यप्रदेश सरकार द्वारा यूनाइटेड फोरम की मांगो का सकारात्मक समाधान नहीं किया तो आगामी 1 मई से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार किया जाएगा।